Tarrot Card Reading: शुक्रवार के दिन करें ये विशेष उपाय, इन मंत्रो के जाप करें

 Tarrot Card Reading
Pixabay

आज का दिन यानी के 28 मार्च 2025 कुछ राशि के जातकों के लिए बेहद खास है। इस समय बुध और राहु का प्रभाव रहेगा। एंजल्स की तरफ से कुछ लोगों को संभलकर रहने की सलाह दी जाती है कि इसका पालन करना जरुरी है। आइए आपको बताते हैं आपका दिन कैसा रहेगा।

हिंदू धर्म में ज्योतिष शास्त्र को विशेष माना गया है। ज्योतिष शास्त्र की मदद से भविष्य की जानकारी आसानी से पता लगाई जा सकती है। आजकल टैरो कार्ड रीडर की बातें भी कुछ हद ठीक हो रही है। इस लेख में हम आपको अंक ज्योतिष और टैरो एक्सपर्ट पल्लवी एके शर्मा से जानते हैं कि आज का दिन यानी के 28 मार्च कैसा रहेगा।

 

एंजल्स क्या सलाह दे रहे हैं

- अपने एंजल्स से जुड़े, उनकी शक्ति को महसूस करें।

- नई शुरुआत के लिए अपने विचारों और योजनाओं पर फोकस करें।

- सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए अपनी रचनात्मकता का इस्तेमाल करें।

- अपने कौशल को निखारने के लिए आज के दिन की उर्जा का प्रयोग करें।

- खुद को अच्छा बनाने के लिए आप स्वयं की तारीफ करें।

- छोटे-छोटे ब्रेक लेना जरुरी है।

- अपने कामों और जिम्मदारियों के प्रति प्रतिक्रिया सराहना करें।

- शुक्रवार के दिन तामसिक चीजों का परेहज करें।

- रात के समय कूड़ा-कचरा बाहर न फेंकें, ऐसा करने से घर पर बुरा प्रभाव पड़ता है।

- इस दिन गीले कपड़े पहननें और गीले बाल में पूजा नहीं करनी चाहिए।

क्या बिल्कुल न करें?

- अपनी योजना को लेकर ज्याद सोचें नहीं।

- ज्यादा गैजेटिंग के प्रयोग से बचें।

कुछ सेकंड के लिए जाप करें- '' मैं प्यार और तारीफ के काबिल हूं... साथ ही इसके लिए आभारी हूं।''

इन मंत्रों का जाप करें

- 'श्रीं' मंत्र का जाप करें।

- 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र का जाप करें।

- 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः' मंत्र का जाप करें।

- 'ॐ गं गणपतये नमः' का जाप करें।

- 'हनुमान चालीसा' का पाठ करें।

शुक्रवार के दिन करें ये उपाय

- इस दिन लक्ष्मी चालीसा का पाठ और वैदिक मंत्रों का जाप करें।

- जरुरतमदं व गरीबों की मदद करें।

- पॉजिटिव विचार बनाए रखें।

- सफेद वस्तुओं को दान कर सकते हैं।

- भगवान ने जो सभी चीजें दी है उसके लिए आभारी रहें।

- पवित्र दिनचर्या का पालन करें।

- गरीबों का सम्मान करें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़