राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाए गए चिराग पासवान, सूरजभान सिंह बने कार्यकारी अध्यक्ष
बता दें कि इससे पहले चिराग पासवान के समर्थकों ने मंगलवार को पटना में पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर धावा बोल दिया और पशुपति कुमार पारस सहित पांच सांसदों के पोस्टरों पर कालिख पोत दी।
लोक जनशक्ति पार्टी में मची घमासान के बीच चिराग पासवान को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से भी हटा दिया गया है।चाचा पशुपति कुमार पारस समर्थक नेताओं के मुताबिक, चिराग पासवान तीन-तीन पदों पर काबिज थे जिसके बाद उन्हें अध्यक्ष पद से हटाया गया है। बताया जा रहा है कि पशुपति कुमार पारस 20 जून तक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालेंगे। बता दें कि चिराग की जगह सूरजभान सिंह को लोजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
इसे भी पढ़ें: Covishield वैक्सीन के बीच अंतराल बढ़ाने पर सरकार ने दी सफाई!
इससे पहले चिराग पासवान के समर्थकों ने मंगलवार को पटना में पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर धावा बोल दिया और पशुपति कुमार पारस सहित पांच सांसदों के पोस्टरों पर कालिख पोत दी थी।
इसे भी पढ़ें: आचार्य प्रमोद कृष्णम की कांग्रेस को सलाह, जीत के लिए हिंदुत्व और राष्ट्रवाद की राह पर चले पार्टी
पटना के व्हीलर रोड स्थित लोजपा के प्रदेश मुख्यालय में चिराग पासवान के समर्थकों ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ बगावत करने वाले सांसदों पशुपति कुमार पारस, प्रिंस राज, वीना देवी,चंदन कुमार और महबूब अली कैसर के पोस्टरों पर कालिख पोत दी और उन्हें फाड़ दिया। एक कार्यकर्ता ने कहा, ‘‘हम लोग गुस्से में हैं क्योंकि हमें परिसर में प्रवेश करने से रोक दिया गया था।
अन्य न्यूज़