लद्दाख सीमा पर सामने आई चीन की नई साजिश, तैनात किए 25 अत्याधुनिक फाइटर जेट्स

fighter jets
Creative Common
अभिनय आकाश । Jun 11 2022 12:35PM

चीन की तरफ से 25 फाइटर जेट्स की तैनाती की गई है। इसके साथ ही नए सैन्य बेस बनाने की कोशिश में चीन लगातार लगा हुआ है। तैनात फाइटर जेट्स में जे 11 और जे 20 भी शामिल है।

लद्दाख सीमा पर चीन की नई साजिश सामने आई है। चीन ने अत्याधुनिक फाइटर जेट्स की तैनाती लद्दाख सीमा के पास कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चीन की तरफ से 25 फाइटर जेट्स की तैनाती की गई है। इसके साथ ही नए सैन्य बेस बनाने की कोशिश में चीन लगातार लगा हुआ है। तैनात फाइटर जेट्स में जे 11 और जे 20 भी शामिल है। चीनी वायु सेना भारतीय क्षेत्र के करीब नए हवाई क्षेत्र बना रही है, जो उन्हें कम ऊंचाई से मिशन को अंजाम देने की अनुमति दे सकता है। 

इसे भी पढ़ें: भारत से लगी सीमा के संबंध में अमेरिकी जनरल की टिप्पणी पर बौखलाया चीन, कहा- दो देशों के बीच आग लगा रहा यूएस

एलएसी पर ड्रैगन फिर हुआ एक्टिव

होतान वायु सेना बेस पर चीन ने 2 दर्जन से अधिक लड़ाकू विमान तैनात कर रखे हैं। साथ ही चीन के इन विमानों में अब अत्याधुनिक जे 11 और जे 20 भी शामिल हैं। बता दें कि पहले यहां पर चीन मिग-21 श्रेणी के ही विमान रखता था। अब चीन ने ज्यादा आधुनिक विमानों की तैनाती भी शुरू कर दी है। चीन ने इस बेस पर फाइटर प्लेन की संख्या भी पहले से ज्यादा कर दी है। चीन की इस करतूत से कम ऊंचाई से भी हमलों को अंजाम देने में उसे मदद मिलेगी। 

इसे भी पढ़ें: भारत के लॉजिस्टक करार से उड़ेंगे चीन के होश, वियतनाम ने पहली बार किसी देश के साथ किया इस तरह का कोई समझौता

भारतीय एजेंसिय़ां चीन की हर हरकत पर पल-पल नजर रख रही है। होतान के अलावा चीनी वायुसेना के गर गुंसा, कासघर, होपिंग, डकोंका दजोंग, लिंझी और पनगट एयरबेसों पर भी भारत की नजर है। चीन ने इन बेसों को हाल के दिनों में अपग्रेड किया है।   

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़