Assam और Meghalaya के मुख्यमंत्री बुधवार को सीमा विवाद पर चर्चा करेंगे

Chief Ministers
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

असम के मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कहा कि वह औरसंगमा बैठक के बाद विवादित इलाकों का दौरा भी करेंगे। उन्होंने कहा, मेघालय के मुख्यमंत्री कल यहां आएंगे और शेष छह इलाकों में सीमा को लेकर चल रहे विवाद को हल करने को लेकर विचार विमर्श करेंगे।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा और मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा बुधवार को यहां मिलेंगे और शेष छह इलाकों में सीमा को लेकर दोनों राज्यों के बीच जारी मतभेदों को हल करने को लेकर चर्चा करेंगे। यह सीमा विवाद हल करने को लेकर दूसरे दौर की वार्ता की पहली बैठक होगी। असम के मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कहा कि वह औरसंगमा बैठक के बाद विवादित इलाकों का दौरा भी करेंगे। उन्होंने कहा, मेघालय के मुख्यमंत्री कल यहां आएंगे और शेष छह इलाकों में सीमा को लेकर चल रहे विवाद को हल करने को लेकर विचार विमर्श करेंगे।

मेघालय के मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने शिलांग में पीटीआई- को बताया कि दोनों राज्यों के बीच दूसरे दौर की वार्ता की यह पहली बैठक होगी। पूर्वोत्तर के दोनों राज्यों के बीच सीमा वार्ता का पहला दौर पिछले साल मार्च में हुआ था जब दोनों मुख्यमंत्रियों ने छह इलाकों में चल रहे सीमा विवाद को खत्म करने के लिए दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे। असम और मेघालय 884.9 किलोमीटर लंबी अंतरराज्यीय सीमा साझा करते हैं और दोनों राज्यों के बीच 12 इलाकों में सीमा को लेकर पुराना विवाद है। मेघालय, असम से अलग होकर 1972 में नये राज्य के रूप में अस्तित्व में आया था, तभी से दोनों राज्यों के बीच सीमा को लेकर विवाद चल रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़