मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी को लिखा पत्र, इंदौर में फंसे है पश्चिम बंगाल के निवासी

mamta shivraj
दिनेश शुक्ल । May 18 2020 12:07PM

जहाँ उन्होनें रेल सेवा के माध्यम से मध्य प्रदेश लौटे प्रवासी मजदूरों की संख्या के बारे में बताने की कोशिश की है वही लगातार केन्द्र सरकार से पश्चिम बंगाल सरकार की तनातनी के बीच आग्रह करने की बात लिखकर राजनितिक पांसे फैकते हुए केन्द्र सरकार के सामने अपनी छवि बनाने की कोशिश भी की है।

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिहं चौहान ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी को पत्र लिखा है। शिवराज सिंह चौहान ने सुश्री ममता बनर्जी को लिखे पत्र में इंदौर में फंसे पश्चिम बंगाल के निवासीयों के बारे में अवगत करवाया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री से पत्र के द्वारा बताया है कि इंदौर में लॉक डाउन के दौरान फंसे पश्चिम बंगाल के प्रवासी मजदूरों को उनके गृह प्रदेश भेजने के लिए विशेष ट्रेन की आवश्यकता है। जिसको लेकर केन्द्र सरकार से उनके द्वारा अनुरोध करने की बात कही गई है।

 

इसे भी पढ़ें: देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी ने ली अंतिम सांस, गृहस्थ संत दद्दा जी पार्थिव शिवलिंग निर्माण के लिए पहचाने जाते थे

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को पत्र में लिखा है कि इंदौर नगर औद्योगिक, व्यवसायिक एवं शैक्षणिक गतिविधियों का प्रमुख केन्द्र है। पश्चिम बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों के निवासी प्रवासी श्रमिक बड़ी संख्या में इंदौर में काम करते है। लॉक डाउन के दौरान ये प्रवासी श्रमिक अपने गृह प्रदेश पश्चिम बंगाल वापस जाना चाहते है। किन्तु अत्याधिक लंबी दूरी होने एवं परिवहन के लिए शासकीय साधन ने होने से कतिपय प्रवासी श्रमिक निजी वाहनों के माध्यम से पश्चिम बंगाल के लिए प्रस्थान कर रहे हैं, जो कि मंहगा होने के साथ-साथ एक असुविधाजनक एवं असुरक्षित विकल्प है।

इसे भी पढ़ें: शिवराज सरकार रीवा में प्रवासी मजदूरों पर लाठीचार्ज के लिए मांफी मांगे - जीतू पटवारी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अवगत करवाते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखा कि रेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य तक पहुँचाने हेतु विशेष श्रमिक ट्रेनो की व्यवस्था की गई है। जिसके लिए राज्यों से प्राप्त अनुरोध के आधार पर संबंधित राज्य के प्रवासी श्रमिकों के लिए उक्त ट्रेने नियमित संचालित हो रही है। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अब तक कुल 85 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से लगभग एक लाख सात हजार प्रवासी मजदूरों को अन्य राज्यों से सकुशल वापस मध्य प्रदेश लाया जा चुका है। लगातार अभी भी अन्य राज्यों में फंसे मध्य प्रदेश के प्रवासी मजदूरों को वापस लाया जा रहा है। 

प्रदेश के इंदौर में लॉक डाउन के दौरान पश्चिम बंगाल के स्थानीय श्रमिकों को उनके गृह प्रदेश वापस ले जाने के लिए मुख्यमंत्री ने पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से केन्द्रीय रेल मंत्रालय को अनुरोध कर विशेष ट्रेन इंदौर से कोलकता तक चलाने के लिए अनुरोध करने की सलाह दी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी को अर्ध शासकीय पत्र के माध्यम से उनके प्रदेश के श्रमिकों के बारे में अवगत करवाया है। 

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रवासी मजदूरों को दिलाया भरोसा, बड़वानी सड़क दुर्घटना पर जताया शोक

मध्य प्रदेश के इंदौर कोरोना हॉट स्पॉट बना हुआ है। राज्य में सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव केस इंदौर जिले में ही है। यहाँ अब तक 2565 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। जबकि 1119 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर वापस जा चुके है। वही कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या यहाँ 101 हो चुकी है। वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी को लिखे अर्ध शासकीय पत्र के माध्यम से जहाँ उन्होनें रेल सेवा के माध्यम से मध्य प्रदेश लौटे प्रवासी मजदूरों की संख्या के बारे में बताने की कोशिश की है वही लगातार केन्द्र सरकार से पश्चिम बंगाल सरकार की तनातनी के बीच आग्रह करने की बात लिखकर राजनितिक पांसे फैकते हुए केन्द्र सरकार के सामने अपनी छवि बनाने की कोशिश भी की है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़