शिवराज सरकार रीवा में प्रवासी मजदूरों पर लाठीचार्ज के लिए मांफी मांगे - जीतू पटवारी

Jeetu Patwari Shivraj
दिनेश शुक्ल । May 17 2020 9:41PM

उन्होनें कहा कि सरकार को ना भूखे प्यासे पैरों में छाले लिए मजदूर दिखे ना ही उन के बच्चों के कष्ट दिखे उल्टे उन पर भी अपराधियों की तरह लाठियां चलाई गईं। प्रदेश की जनता अपनी आंखों से अपनी सरकार की निष्ठुर छवि को देख रही है। जिसे अब जनता कभी माफ नहीं करेगी।

भोपाल। मध्य प्रदेश के रीवा के चाकघाट बॉर्डर पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज की घटना को लेकर विपक्ष ने आक्रोश प्रगट किया है। मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने घटना की निंदा करते हुए राज्य सरकार से इन मजदूरों से माफी मांगने की बात कही है। प्रदेश के रीवा-प्रयागराज मार्ग पर उत्तर प्रदेश जा रहे प्रवासी मजदूरों पर पुलिस ने उस समय लाठी चार्ज कर दिया जब वह खाने की मांग कर रहे थे। दरआसल पलायन कर रहे मजदूरों को पुलिस ने रोकना शुरु किया। देखते ही देखते यहां हजारों की भीड़ जमा हो गई। इतनी भीड़ के लिए प्रशासन भी तैयार नहीं था। ऐसे में खाने की मांग करते हुए मजदूरों ने नारेबाजी शुरू कर दी। हालात को संभालने के लिए एसपी रीवा आबिद खान भी मौके पर पहुंचे, लेकिन वह आश्वासन देकर वह भी वहाँ से निकल गए। लेकिन जब रात 11 बजे तक मजदूरों को खाना नहीं मिला तो मजदूरों ने हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद मजदूरों ने हाइवे जाम कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पहुँचे पुलिस बल ने भूखे मजदूरों पर लाठीचार्ज किया।

 

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रवासी मजदूरों को दिलाया भरोसा, बड़वानी सड़क दुर्घटना पर जताया शोक

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि रीवा प्रयागराज मार्ग पर आधी रात को उसनींदे प्रवासी मजदूरों पर किया गया लाठीचार्ज अमानुषिक एवं निंदनीय है। जीतू पटवारी ने कहा कि महासंकट की इस घड़ी में मध्य प्रदेश की जनता करुणा की प्रतीक बनकर कर्मवीर योद्धा की तरह अपनी जान की परवाह किये बिना प्रवासी मजदूरों का जीवन बचाने में जुटी है। दूसरी तरफ सरकार ने प्रदेश का नाम कलंकित किया है। उन्होनें कहा कि सरकार को ना भूखे प्यासे पैरों में छाले लिए मजदूर दिखे ना ही उन के बच्चों के कष्ट दिखे उल्टे उन पर भी अपराधियों की तरह लाठियां चलाई गईं। प्रदेश की जनता अपनी आंखों से अपनी सरकार की निष्ठुर छवि को देख रही है। जिसे अब जनता कभी माफ नहीं करेगी। जीतू पटवारी ने कहा की सरकार को पुलिस के अनुचित बल प्रयोग के लिए मध्य प्रदेश की जनता से क्षमा मांगनी चाहिए। प्रदेश के दया निधान समाज के कारण ही मध्य प्रदेश को भारत के लोग प्यार करते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़