तेलंगाना: मुख्यमंत्री ने पूर्व मंत्री के बेटे के खिलाफ दी गई शिकायत पर जांच के आदेश दिए

inquiry

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने रविवार को मुख्य सचिव सोमेश कुमार को भूमि कब्जाने के आरोपों के मद्देनजर पूर्व मंत्री एतेला राजेंद्र के बेटे के खिलाफ जांच करने के निर्देश दिए।

हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने रविवार को मुख्य सचिव सोमेश कुमार को भूमि कब्जाने के आरोपों के मद्देनजर पूर्व मंत्री एतेला राजेंद्र के बेटे के खिलाफ जांच करने के निर्देश दिए। आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, मुख्यमंत्री को पिटला महेश मुदिराज द्वारा दी गई शिकायत प्राप्त हुई है।

इसे भी पढ़ें: हरियाणा में ब्लैक फंगस के अभी तक 421 मामले, गुरुग्राम में सबसे अधिक 149 मरीज

इसमें मुदिराज ने एतेला नितिन रेड्डी पर उसकी जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है। इसके मुताबिक, मुख्यमंत्री ने राजस्व विभाग और सतर्कता विभाग को इस मामले में विस्तृत जांच करके रिपोर्ट सौंपने के भी निर्देश दिए हैं। राजेंद्र के परिवार के सदस्यों के स्वामित्व वाली कंपनियों द्वारा कथित तौर पर जमीन कब्जाने की शिकायत मिलने के बाद हाल ही में उन्हें मंत्रिमंडल से हटा दिया गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़