मिशन शक्ति पर बोले चिदंबरम, नासमझ सरकार करती है अपनी रक्षा क्षमता का खुलासा

chidambaram-speaks-on-mission-shakti
[email protected] । Mar 30 2019 4:30PM

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि उपग्रह को मार गिराने की हमारे पास क्षमता कई वर्षों से रही है। सूझबूझ वाली सरकार देश की इस क्षमता को गोपनीय रखती है।

नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने ‘मिशन शक्ति’ की सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन को लेकर कटाक्ष करते हुए शनिवार को कहा कि ‘नासमझ सरकार’ ही देश की रक्षा क्षमता का खुलासा करती है। उन्होंने बेरोजगारी दर के 45 वर्षों में सबसे उच्चतम स्तर पर चले जाने को लेकर भी प्रधानमंत्री पर निशाना साधा। चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा कि उपग्रह को मार गिराने की हमारे पास क्षमता कई वर्षों से रही है। सूझबूझ वाली सरकार देश की इस क्षमता को गोपनीय रखती है। सिर्फ नासमझ सरकार इसका खुलासा करेगी और रक्षा गोपनीयता को भंग करेगी।

इसे भी पढ़ें: वादों को पूरा नहीं करने के लिए भाजपा को याद किया जाएगा: चिदंबरम

बेरोजगारी दर का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने सवाल किया कि भारत में बेरोजगारी दर 7.1 फीसदी है जो पिछले 45 वर्षों में सबसे ऊपर है। क्यों? मोदी जी इसका जवाब देंगे? उन्होंने कहा कि एनएसएसओ के आंकड़े के मुताबिक 4.70 करोड़ नौकरियां चली गईं। क्यों? मोदी जी इसका भी जवाब देंगे?

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़