Chhattisgarh: सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर, डीआरजी का एक जवान भी शहीद

Chhattisgarh
ANI
अंकित सिंह । Mar 20 2025 12:39PM

गंगालूर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर मुठभेड़ और तलाशी अभियान जारी है। इस दौरान सुरक्षा बलों ने हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। पिछले सप्ताह छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 17 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था।

छत्तीसगढ़ के बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर वन क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। मुठभेड़ के दौरान बीजापुर जिला रिजर्व गार्ड के एक जवान की मौत हो गई। गंगालूर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर मुठभेड़ और तलाशी अभियान जारी है। इस दौरान सुरक्षा बलों ने हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। पिछले सप्ताह छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 17 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था। 

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक इनामी समेत पांच नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) जितेंद्र कुमार यादव ने संवाददाताओं को बताया कि आज बीजापुर जिले में 17 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सली प्रतिबंधित माओवादी संगठन के गंगालूर एरिया कमेटी में विभिन्न क्षमताओं में सक्रिय थे।" फरवरी में, बीजापुर जिले में तीन अलग-अलग स्थानों पर सुरक्षा बलों द्वारा किए गए एक अभियान में कुल 18 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया था और उनके पास से विस्फोटक बरामद किए गए थे।

इसे भी पढ़ें: Bhupesh Baghel के बेटे के घर ED ने मारा छापा, छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में कार्रवाई

पुलिस के अनुसार, उसूर थाना क्षेत्र के गुंजेपरती के जंगलों से 10 नक्सलियों को विस्फोटकों के साथ गिरफ्तार किया गया। बासागुड़ा थाना क्षेत्र के राजपेंटा के जंगलों से विस्फोटकों के साथ सात नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा, जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और भैरमगढ़ पुलिस स्टेशन के संयुक्त अभियान में विस्फोटकों के साथ एक माओवादी को गिरफ्तार किया गया। इस बीच, मंगलवार को छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और बस्तर के विकास के लिए मास्टर प्लान पेश किया, जिसमें नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को बुनियादी ढांचे, उद्योगों और पर्यटन के केंद्रों में बदलने की रणनीति की रूपरेखा बताई गई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़