Naxal प्रभावित बीजापुर में IED विस्फोट में Chhattisgarh Armed Forces के जवान की मौत
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में मिरतुर थाना क्षेत्र के बेचापाल पदमपारा गांव के पास अपराह्न करीब 3.30 बजे घटी। सीएएफ का एक दल इलाके में नियंत्रण हासिल करने के अभियान पर निकला हुआ था।
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए एक ‘प्रेशर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस’ (आईईडी) में रविवार को विस्फोट होने से छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) के एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें: राजकोट पहुंचे PM मोदी, Gujarat के लोगों को दी पहले AIIMS की सौगात, जनसभा को किया सम्बोधित
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में मिरतुर थाना क्षेत्र के बेचापाल पदमपारा गांव के पास अपराह्न करीब 3.30 बजे घटी। सीएएफ का एक दल इलाके में नियंत्रण हासिल करने के अभियान पर निकला हुआ था। उन्होंने कहा कि बेचापाल पुलिस शिविर से कुतुलपारा गांव की तरफ यह अभियान शुरू किया गया था।
इसे भी पढ़ें: Farmers Protest । खनौरी सीमा पर घायल हुआ किसान, भड़के Amarinder Singh, हरियाणा पुलिस की ‘बर्बर’ कार्रवाई की निंदा की
अधिकारी ने बताया कि जब यह दल शिविर के पास पहुंचा, तो सीएएफ की 19वीं बटालियन के हेड कांस्टेबल राम आशीष यादव का पैर गलती से प्रेशर आईईडी पर पड़ गया और विस्फोट होने से उनकी मृत्यु हो गई। अधिकारी के अनुसार, मारे गए जवान के शव को मिरतुर भेज दिया गया और इलाके में तलाशी अभियान जारी है।
अन्य न्यूज़