राजकोट पहुंचे PM मोदी, Gujarat के लोगों को दी पहले AIIMS की सौगात, जनसभा को किया सम्बोधित

Modi In Rajkot
X
एकता । Feb 25 2024 6:23PM

एम्स का लोकार्पण करने के बाद पीएम मोदी ने राजकोट में एक भव्य रोड शो किया। लोगों ने फूल बरसाकर मोदी का स्वागत किया। द्वारका की तरह राजकोट में भी पीएम मोदी ने विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गुजरात के द्वारका में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके बाद वह राजकोट पहुंचे। राजकोट में पीएम मोदी ने गुजरात के लोगों को पहले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की सौगात दी। बता दें, पीएम ने 2020 में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसकी आधारशिला रखी थी। ये 1195 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है। राजकोट एम्स के अलावा पीएम ने एम्स कल्याणी, एम्स मंगलगिरी, एम्स बठिंडा और एम्स रायबरेली का भी लोकार्पण किया है।

एम्स का लोकार्पण करने के बाद पीएम मोदी ने राजकोट में एक भव्य रोड शो किया। लोगों ने फूल बरसाकर मोदी का स्वागत किया। द्वारका की तरह राजकोट में भी पीएम मोदी ने विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा, 'एक समय था, जब देश के सारे प्रमुख कार्यक्रम दिल्ली में ही होकर रह जाते थे। मैं भारत सरकार को दिल्ली से बाहर निकालकर देश के कोने-कोने में पहुंचा दिया। आज का यह कार्यक्रम भी इसी बात का गवाह है। आज इस एक कार्यक्रम से देश के अनेकों शहरों में विकास कार्यों का, लोकार्पण का और शिलान्यास होना। एक नई परंपरा को आगे बढ़ा रहा है।'

इसे भी पढ़ें: पार्टी की पूरी ऊर्जा केवल एक परिवार को बढ़ाने पर व्यय हुई, Dwarka में जनसभा को संबोधित करते हुए PM Modi ने कांग्रेस पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'मेरे जीवन का कल एक विशेष दिन था। मेरी चुनावी यात्रा की शुरूआत में राजकोट की बड़ी भूमिका है। 22 साल पहले 24 फरवरी को ही राजकोट ने पहली बार मुझे आशीर्वाद दिया था, अपना एमएलए चुना था और आज 25 फरवरी के दिन पहली बार राजकोट के विधायक के तौर पर गांधीनगर विधानसभा में शपथ ली थी। मैंने आपके भरोसे पर खरा उतरने की पूरी कोशिश की है। आज पूरा देश इतना प्यार दे रहा है, आशीर्वाद दे रहा है तो इसके यश का हकदार, ये राजकोट भी है। आज पूरा देश तीसरी बार एनडीए सरकार को आशीर्वाद दे रहा है और पूरा देश अबकी बार 400 पार का विश्वास दे रहा है।'

इसे भी पढ़ें: Gujarat । समंदर में डूबी द्वारका नगरी के दर्शन करने के लिए PM Modi ने की स्कूबा डाइविंग, साझा की तस्वीरें

पीएम मोदी ने राजकोट को एम्स की सौगात देने का जिक्र करते हुए कहा, 'विकसित भारत में स्वास्थ्य सुविधाओं का स्तर कैसा होगा, इसकी एक झलक आज हम राजकोट में देख रहे हैं। आजादी के 50 वर्षों तक देश में सिर्फ एक एम्स था और वो भी दिल्ली में। आजादी के सात दशकों में सिर्फ 7 एम्स को मंजूरी दी गई, लेकिन वे भी कभी पूरे नहीं बन पाए। आज बीते 10 दिन में 7 नए एम्स का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। इसलिए मैं कहता हूं कि जो 6-7 दशकों में नहीं हुआ, उससे कई गुना तेजी से हम देश का विकास करके जनता के चरणों में समर्पित कर रहे हैं। आज 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 200 से अधिक हेल्थकेयर इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का भी शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है।'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़