Chhattisgarh: दंतेवाड़ा में सुरक्षा बलों के समक्ष 26 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, तीन इनामी नक्सली भी शामिल

Naxalites
ANI
अंकित सिंह । Apr 7 2025 7:25PM

दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक गौरव राय के अनुसार, नक्सलियों ने पुलिस और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया और खोखली और अमानवीय माओवादी विचारधारा से अपनी निराशा व्यक्त की। उन्होंने जंगल में रहने की कठिनाइयों और प्रतिबंधित संगठन के भीतर आंतरिक संघर्षों को हथियार डालने का कारण बताया।

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के सामने 26 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया, जिनमें तीन इनामी नक्सली भी शामिल हैं। राज्य को नक्सल मुक्त बनाने के सरकार के प्रयासों के बीच यह कदम उठाया गया है। हाल के महीनों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ों की एक श्रृंखला देखने को मिली है, जिसमें कई उग्रवादियों को मार गिराया गया है। हालांकि, एक सकारात्मक बदलाव यह भी देखने को मिला है कि अब कई नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Chhattisgarh: नक्सलियों से अमित शाह की अपील, हथियार छोड़ मुख्यधारा में लौटें, मारे जाने पर कोई नहीं होता खुश

दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक गौरव राय के अनुसार, नक्सलियों ने पुलिस और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया और खोखली और अमानवीय माओवादी विचारधारा से अपनी निराशा व्यक्त की। उन्होंने जंगल में रहने की कठिनाइयों और प्रतिबंधित संगठन के भीतर आंतरिक संघर्षों को हथियार डालने का कारण बताया। उन्होंने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली माओवादियों के जनमिलिशिया, क्रांतिकारी पार्टी समिति (आरपीसी) और जनताना सरकार विंग और दंडकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संगठन (डीएकेएमएस) और चेतना नाट्य मंडली (सीएनएम) जैसी उनकी अग्रणी इकाइयों से संबंधित थे। 

इसे भी पढ़ें: अब बचे सिर्फ 6 जिले...मार्च 2026 के बाद इतिहास बन जाएगा नक्सलवाद? अमित शाह का एक और ऐलान, देश को दी गुड न्यूज

अधिकारियों के अनुसार, आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में से राजेश कश्यप, जो आमदई क्षेत्र के जनमिलिशिया कमांडर के रूप में काम करता था, पर 3 लाख रुपये का इनाम था। जनताना सरकार दस्ते के प्रमुख कोसा माडवी पर 1 लाख रुपये का इनाम था, जबकि सीएनएम (चेतना नाट्य मंच) के सदस्य छोटू कुंजाम पर 50,000 रुपये का इनाम था। इसके साथ ही कुल 953 नक्सलियों, जिनमें 224 नकद पुरस्कार शामिल हैं, ने अब दंतेवाड़ा में 'लोन वर्राटू' अभियान के तहत हथियार छोड़ दिए हैं, जो जून 2020 में विद्रोहियों को मुख्यधारा में लौटने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए शुरू किया गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़