चन्द्रबाबू नायडू का आरोप, PM और BJP के इशारे पर चल रहा है चुनाव आयोग
गौरतलब है कि वीवीपैट मामले को लेकर एकजुट हुई 21 विपक्षी दलों की अगुवायी तेदेपा नेता नायडू कर रहे हैं। नायडू ने ईवीएम में गड़बड़ियों को लेकर शनिवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा से भेंट की थी।
बेंगलुरू। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चन्द्रबाबू नायडू ने सोमवार को आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा का इशारे पर चल रहा है। विपक्षी दलों ने रविवार को एक बैठक कर ईवीएम में आने वाली खराबी पर चर्चा की और कहा कि वह कम से कम 50 प्रतिशत वीवीपैट पर्चियों की जांच की मांग को लेकर दोबारा उच्चतम न्यायालय जाएंगे।
In response to the petition filed by 23 political parties, the Election Commission made a misleading statement before SC claiming that counting for one assembly constituency would take at least 6 days. Even in the case of paper ballots, vote counting was done in maximum 24 hours.
— N Chandrababu Naidu (@ncbn) April 15, 2019
गौरतलब है कि वीवीपैट मामले को लेकर एकजुट हुई 21 विपक्षी दलों की अगुवायी तेदेपा नेता नायडू कर रहे हैं। नायडू ने ईवीएम में गड़बड़ियों को लेकर शनिवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा से भेंट की थी।
अन्य न्यूज़