अहमद पटेल की गृह मंत्री अमित शाह से अपील- 'राज्यों को और रकम दें'
कांग्रेस नेता अहमद पटेल ट्विटर पर कहा, “मैंने अमित शाह से अनुरोध किया है कि राज्यों को रकम आवंटित करने के लिये वित्त आयोग द्वारा तय किये गए पैमाने के अलावा कोविड-19 को पैमाने के तौर पर शामिल करें।”
कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने रविवार को गृह मंत्री अमित शाह से अनुरोध किया कि राज्यों में सामने आए कोरोना वायरस के मामलों के अनुपात में उन्हें राज्य आपदा जोखिम प्रबंधन फंड (एसडीआरएमएफ) से रकम का आवंटन किया जाए। पटेल ने कहा कि दिल्ली, केरल और पंजाब जैसे राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों में कोविड-19 के मामले बड़े पैमाने पर सामने आए हैं लेकिन “उन्हें बेहद कम रकम प्राप्त हुई है।”
I request the Home Minister @AmitShah to include Covid19 as a criterion apart from the Finance Commission criteria for disbursement to states
— Ahmed Patel (@ahmedpatel) April 5, 2020
उन्होंने ट्विटर पर कहा, “मैंने अमित शाह से अनुरोध किया है कि राज्यों को रकम आवंटित करने के लिये वित्त आयोग द्वारा तय किये गए पैमाने के अलावा कोविड-19 को पैमाने के तौर पर शामिल करें।” उन्होंने कहा, “राज्यों को राज्य आपदा जोखिम प्रबंधन फंड के आवंटन का फैसला करते समय केंद्र सरकार कोविड-19 के मामलों की संख्या के साथ ही इसके प्रसार के केंद्रों पर भी निश्चित रूप से ध्यान दे।” केंद्रीय गृह मंत्री ने पृथकवास केंद्रों के निर्माण तथा कोविड-19 का प्रसार रोकने के लिये किये जाने वाले अन्य उपायों की खातिर राज्यों को एसडीआरएमएफ के तहत 11,092 करोड़ रुपये जारी करने को शुक्रवार को मंजूरी दी थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,374 हो गई जबकि मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 79 तक पहुंच गया।
अन्य न्यूज़