आतंकियों से साथ रहने वाले दविंदर सिंह को बचाने की कोशिश में मोदी सरकार: दिग्विजय
दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर में तीन आतंकवादियों के साथ पकड़े गए पुलिस उपाधीक्षक दविंदर सिंह को “बचाने” की कोशिश कर रही है।
भुवनेश्वर। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर में तीन आतंकवादियों के साथ पकड़े गए पुलिस उपाधीक्षक दविंदर सिंह को “बचाने” की कोशिश कर रही है। दिग्विजय ने यहां कहा, “दविंदर सिंह के आतंकवादियों से संपर्क थे, लेकिन उन्हें रिहा करने के लिए सरकार ने वाई सी मोदी की अध्यक्षता वाली एनआईए को जांच सौंप दी।”
इसे भी पढ़ें: सुबह गले मिले, दोपहर में जाकिर नाइक पर भिड़े दिग्विजय और विजयवर्गीय
उन्होंने मांग की कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) पर उन्होंने कहा कि जब तक इस कानून को वापस नहीं लिया जाएगा, देश भर में अशांति जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने महंगाई, बेरोजगारी और आर्थिक मंदी से ध्यान हटाने के लिए सीएए का मुद्दा आगे बढ़ाया है।
इसे भी देखें- आतंकियों का साथ कबसे दे रहे थे Davinder Singh, 26 जनवरी पर क्या थी योजना
अन्य न्यूज़