कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए विधायक, केंद्र सरकार ने ‘वाई प्लस’ श्रेणी की वीआईपी सुरक्षा दी

Center gives VIP security to Punjab MLA who recently joined BJP

केंद्र ने हाल में भाजपा में शामिल हुए पंजाब के विधायक को वीआईपी सुरक्षा दी।आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। फतेहजंग सिंह बाजवा (63) पंजाब की कादियान विधानसभा सीट से विधायक हैं और वह 28 दिसंबर को कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए।

नयी दिल्ली। केंद्र सरकार ने हाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए पंजाब के विधायक फतेहजंग सिंह बाजवा को ‘वाई प्लस’ श्रेणी की वीआईपी सुरक्षा प्रदान की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। फतेहजंग सिंह बाजवा (63) पंजाब की कादियान विधानसभा सीट से विधायक हैं और वह 28 दिसंबर को कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए। फतेहजंग कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा के छोटे भाई हैं। सुरक्षा प्रतिष्ठान के सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि फतेहजंग सिंह बाजवा को चुनावी राज्य पंजाब में उनकी आवाजाही के लिए ‘वाई प्लस’ श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है।

इसे भी पढ़ें: तीसरी लहर को लेकर हाई कोर्ट ने शिवराज सरकार से किया सवाल, मांगी विस्तृत रिपोर्ट

उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय खुफिया एजेंसियों द्वारा भेजी गई सिफारिश के आधार पर यह मंजूरी दी, जिसमें फतेहजंग को संभावित सुरक्षा खतरों को रेखांकित किया गया था। यह कार्य केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को दिया गया है और सुरक्षा के इस वर्गीकरण के तहत राज्य में हर बार यात्रा करने पर फतेहजंग के साथ 3-4 सशस्त्र कमांडो की एक टीम होगी। केंद्र सरकार ने पंजाब के नेता राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा भी प्रदान की थी। सोढ़ी दिसंबर में भाजपा में शामिल हुए थे। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) छोड़कर पिछले साल दिसंबर में भाजपा में शामिल हुए मनजिंदर सिंह सिरसा की सुरक्षा भी केंद्र ने ‘वाई’ श्रेणी से बढ़ाकर ‘जेड’ कर दी थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़