तीसरी लहर को लेकर हाई कोर्ट ने शिवराज सरकार से किया सवाल, मांगी विस्तृत रिपोर्ट

Jabalpur high court
सुयश भट्ट । Jan 8 2022 5:03PM

जबलपुर हाई कोर्ट ने कोरोना के इलाज में अनियमितता और निजी अस्पतालों की मनमानी के मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की है। दूसरे राज्यों की तरह ही मध्य प्रदेश में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना तेजी से फैल रहा है। बढ़ते कोरोना संक्रमण पर जबलपुर हाई कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है। हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से सवाल किया है कि तीसरी लहर से निपटने के लिए क्या तैयारी की गई है। इस मामले पर कोर्ट ने राज्य सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

दरअसल जबलपुर हाई कोर्ट ने कोरोना के इलाज में अनियमितता और निजी अस्पतालों की मनमानी के मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब की है। दूसरे राज्यों की तरह ही मध्य प्रदेश में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:मंत्री विश्वास सारंग ने किया दावा, कहा - तीसरी लहर उतनी घातक नहीं 

आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1577 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं एक्टिव मामले भी बढ़कर 5044 हो गए हैं। इंदौर और भोपाल की स्थिति काफी खराब है. दोनों ही शहरों में कोरोना विस्फोट हो रहा है. अकेले इंदौर में संक्रमण के 618 और भोपाल में 347 नए मरीज पाए गए हैं। भोपाल में 28 बच्चों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

वहीं चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। ऑक्सीजन की भी व्यवस्था कर ली गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अच्छी बात ये है कि वैक्सीनेशन का असर दिख रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़