जम्मू कश्मीर के अच्छे दिन, केंद्र ने 6,000 करोड़ रुपये की परियोजना को दी मंजूरी
[email protected] । Feb 4 2020 8:05AM
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोमवार को यह कहा। उन्होंने एक बयान में कहा कि एक उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला किया गया कि उझ बहुद्देश्यीय परियोजना पर काम फौरन शुरू होगा।
नयी दिल्ली। केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में किसानों को सिंचाई के लिए निर्बाध जल मुहैया करने और बिजली पैदा करने के लिए करीब 6,000 करोड़ रुपये के बहुद्देश्यीय परियोजना को मंजूरी दी है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोमवार को यह कहा। उन्होंने एक बयान में कहा कि एक उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला किया गया कि उझ बहुद्देश्यीय परियोजना पर काम फौरन शुरू होगा।
#ConstituencyUpdate : #Udhampur में देविका नदी सौंदर्यीकरण प्रोजेक्ट का कार्य , युद्धस्तर पर जारी। औपचारिक शुभारंभ एक साल पूर्व, प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी के हाथों हुआ। pic.twitter.com/TtiJbPQlpQ
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) February 3, 2020
सिंह ने सोमवार की बैठक के नतीजे पर संतोष जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय के इस संबंध में रूचि लेने और जल शक्ति मंत्रालय की भूमिका की भी सराहना की।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़