नकदी बरामदगी विवाद: दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग के प्रमुख जांच समिति के समक्ष पेश

Delhi Fire Service
ANI

बैठक के तुरंत बाद, इलाहाबाद उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन (एएचसीबीए) के अध्यक्ष अनिल तिवारी ने कहा कि सीजेआई ने उन्हें मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है।

दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग के प्रमुख अतुल गर्ग दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश यशवंत वर्मा के आवास से नकदी मिलने के आरोपों की जांच कर रही उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त तीन सदस्यीय आंतरिक जांच समिति के समक्ष बृहस्पतिवार को पेश हुए।

सूत्रों के अनुसार, गर्ग ने चाणक्यपुरी स्थित हरियाणा राज्य अतिथि गृह में जांच समिति के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया। गर्ग ने हालांकि अग्निशमन कर्मियों द्वारा नकदी मिलने के दावों से इनकार किया है।

इससे पहले दिन में छह उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के नेताओं ने भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) संजीव खन्ना से मुलाकात की थी और न्यायमूर्ति वर्मा को इलाहाबाद उच्च न्यायालय स्थानांतरित करने की सिफारिश वापस लेने की मांग की थी।

बैठक के तुरंत बाद, इलाहाबाद उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन (एएचसीबीए) के अध्यक्ष अनिल तिवारी ने कहा कि सीजेआई ने उन्हें मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है।

हालांकि, घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों ने बताया कि प्रधान न्यायाधीश ने कोई वादा नहीं किया। नकदी की यह कथित बरामदगी 14 मार्च की रात लुटियंस दिल्ली स्थित न्यायमूर्ति वर्मा के आवास पर रात लगभग 11.35 बजे आग लगने के बाद हुई थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़