पारिवारिक विवाद में पत्नी पर केरोसिन डालकर लगाई आग, प्रेम प्रसंग का मामला

utting kerosene on wife
दिनेश शुक्ल । Nov 15 2020 6:31PM

सीएसपी रवींद्र वर्मा ने बताया ने बताया कि 30 वर्षीय गायत्री बाई अपने घर से कुछ दूर पेट्रोल पम्प के पास चाय की दुकान चलाती है। शुक्रवार देर रात उसका पति राजू सिंह राजपूत घर आया और किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद करने लगा और उसने मारपीट शुरू कर दी।

उज्जैन। मध्य प्रदेश में उज्जैन शहर के चिंतामन थाना क्षेत्र के धरमबड़ला मार्ग पर चाय की गुमटी से जीवन यापन कर रही एक महिला को बीती रात पारिवारिक विवाद में उसके पति ने केरोसिन डालकर आग लगा दी। गंभीर हालत में महिला को इंदौर रैफर किया गया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग का सामने आया है।

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघ की मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

सीएसपी रवींद्र वर्मा ने बताया ने बताया कि 30 वर्षीय गायत्री बाई अपने घर से कुछ दूर पेट्रोल पम्प के पास चाय की दुकान चलाती है। शुक्रवार देर रात उसका पति राजू सिंह राजपूत घर आया और किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद करने लगा और उसने मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद राजू ने गुस्से में दुकान में रखे डिब्बे से केरोसिन उसके उड़ेल दिया और आग लगा दी। चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और गायत्री को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे इंदौर रैफर दिया गया।

 

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश सारंग का निधन

अस्पताल की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रकरण दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, पीडि़त के बयान लिये गये हैं, जिसमें उसने बताया कि आरोपित नशे का आदी है और उसके किसी अन्य महिला से प्रेम संबंध है, जिसे लेकर वह उसके साथ आए दिन मारपीट करता रहता था। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़