उज्जैन में शिप्रा नदी के समीप मिली 17 गायों की खालें, धार्मिक भावना भड़काने का केस दर्ज
दिनेश शुक्ल । Apr 13 2021 11:04PM
यह माना जा रहा है कि गायों को कहीं ओर काटा गया और नदी में खालें आदि डालने के लिए बोरियों में भरकर फेंका गया,जोकि नीचे गिर गई। मंगलवार सुबह शांति पैलेस होटल के पीछे बने ब्रिज के नीचे शिप्रा नदी से ये गायों की खाल बरामद की गई है।
उज्जैन।मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन शहर में मंगलवार को इंदौर मार्ग के समीप सांवराखेडी रिवर ब्रिज के समीप करीब 17 गायों की खालें पुलिस ने जब्त की। मौके पर पहुंचे हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के समक्ष जमकर विरोध दर्ज किया और नीलगंगा पुलिस थाना जाकर प्रकरण भी दर्ज करवाया। पुलिस ने हिंदूवादी संगठनों की शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का केस दर्ज किया है।
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में कोरोना रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से जिलों को 52 करोड़ रुपये जारी
प्राप्त जानकारी के अुनसार पुलिस को यहां के खेत मालिकों ने सूचना दी थी कि उनके खेत में गाय की खालें पड़ी हुई हैं। इस आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची। यहां पर पुलिस में बोरियों में भरी गायों की खालें एवं मुंह जब्त किए। यह माना जा रहा है कि गायों को कहीं ओर काटा गया और नदी में खालें आदि डालने के लिए बोरियों में भरकर फेंका गया,जोकि नीचे गिर गई। मंगलवार सुबह शांति पैलेस होटल के पीछे बने ब्रिज के नीचे शिप्रा नदी से ये गायों की खाल बरामद की गई है।
इसे भी पढ़ें: नवरात्र में देवी मंदिरों पर सन्नाटा, पीताम्बरा पीठ सहित सभी माता मंदिर बंद
नीलगंगा पुलिस थाना प्रभारी रविंद्र यादव ने बताया कि शांति पैलेस होटल के पीछे बने ब्रिज के नीचे शिप्रा नदी से बोरे में बंद कुछ खालें बरामद की गई हैं, जो प्रथम दृष्टया गायों की होना सामने आ रही है। खालों की जांच के लिए पशु चिकित्सकों को मौके पर बुलाया गया है। फिलहाल खाल जब्त कर मामले में अज्ञात के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को भड़काने का प्रकरण दर्ज किया जा रहा है। वहीं जानकारी जुटाई जा रही है कि बोरे में बंद कर खाल किन लोगों ने यहां लाकर फेंकी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़