नवरात्र में देवी मंदिरों पर सन्नाटा, पीताम्बरा पीठ सहित सभी माता मंदिर बंद
दिनेश शुक्ल । Apr 13 2021 10:14PM
दतिया जिले में प्रसिद्ध देवी मंदिर पीताम्बरा शक्ति पीठ, रतनगढ़ बाली माता, खैरी बाली माता, रामगढ़ बाली माता भाण्डेर, शीतला माता इंदरगढ़, बछेतर बाली माता के दबार में इस बार सन्नाटा छाया हुआ है। तो वही भोपाल के पास सीहोर जिले में स्थित सलकनपुर देवी मंदिर भी लोगों के लिए बंद रखा गया है।
भोपाल। हिन्दू नव वर्ष व चैत्र नवरात्री का पर्व कोरोना संक्रमण के चलते इस बार भी लोगों ने घरों पर ही माँ की आराधना कर मनाया। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते माता मंदिरों में ताले पड़े है और लोग माँ की पूजा अर्चना नहीं कर पा रहे हैं। वहीं दतिया जिले में प्रसिद्ध देवी मंदिर पीताम्बरा शक्ति पीठ, रतनगढ़ बाली माता, खैरी बाली माता, रामगढ़ बाली माता भाण्डेर, शीतला माता इंदरगढ़, बछेतर बाली माता के दबार में इस बार सन्नाटा छाया हुआ है। तो वही भोपाल के पास सीहोर जिले में स्थित सलकनपुर देवी मंदिर भी लोगों के लिए बंद रखा गया है।
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के चार बड़े शहरों में कोरोना संक्रमण की भयावह स्थिति, अस्पताल से लेकर शमशान घाट तक इंतजार
दतिया स्थित माँ पीताम्बरा पीठ पर देश के कोने-कोने से भक्तगण साधना के लिए पहुंचते है एवं दतिया से 70 किलो मीटर माँ रतगनढ़ के दरवार में लाखों की संख्या हर वर्ष पहुंचती है यही हाल इंदरगढ़ में शीतला माता, भाण्डेर में रामगढ़ वाली माता का है जहाँ पहली बार नवरात्र के अवसर पर देवी मंदिरो पर सन्नाटा खिचा हुआ है। कोरोना कहर के चलते सभी धर्मस्थलों को बंद रखा जा रहा है। नवरात्रि में लोगों से अपील है कि नौ दिवसीय पर्व के दौरान लोग घरों में रहकर ही देवी की आराधना करें। लोगों का जीवन बचाना भी बड़ा धर्म माना गया है। नवरात्रि में मंदिर पहुंचने वाले दर्शनार्थियों को रोकने के लिए नौ दिन पुलिस बल तैनात करने का निर्णय भी प्रशासन द्वारा लिया गया है। साथ ही प्रवेश द्वार को बैरिकेड्स लगाकर बाधित कर दिया गया।
इसे भी पढ़ें: कमलनाथ का शिवराज सरकार पर कटाक्ष, कोरोना की भयावह स्थिति पर जताई चिंता
वही कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए सम्पूर्ण नवरात्रि पर्व के लिये सलकपुर देवी धाम आम लोगों के दर्शनार्थ बंद रहेगा। नवरात्रि में देवी मॉं की आराधना, पूजा-अर्चना एवं यज्ञ आदि सभी धार्मिक अनुष्ठन मंदिर के पुजारी तथा मंदिर समिति द्वारा नियमित संपादित किये जायेंगे। सम्पूर्ण नवरात्रि पर्व पर देवी मॉ की होने वाली इस नियमित पूजा-अर्चना में आमजन शामिल नहीं हो सकेंगे। सीहोर कलेक्टर अजय गुप्ता एवं मंदिर समिति द्वारा सभी श्रद्धालुओं से देवी मॉ की आराधना एवं पूजा-अर्चना अपने घर पर ही करने की अपील की गई है। कलेक्टर गुप्ता ने अपील करते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण से पूरे समाज की सुरक्षा का दायित्व हम सभी का है। उन्होंने घर पर रहकर सभी धार्मिक अनुष्ठान संपादित कर कोरोना संक्रमण को रोकने में अपना योगदान देने की अपील की है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़