महाराष्ट्र के जालना में गोहत्या के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

policemen
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद उसने कुदाल से गाय के सिर पर प्रहार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद गोरक्षक समूहों के कुछ सदस्य और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए।

महाराष्ट्र के जालना जिले में पुलिस ने गोहत्या के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। तहसील पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि जमवाडी गांव का एक निवासी मंगलवार को गाय का दूध निकालने की कोशिश कर रहा था तभी गाय ने उसे दुलत्ती मार दी।

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद उसने कुदाल से गाय के सिर पर प्रहार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद गोरक्षक समूहों के कुछ सदस्य और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए।

अधिकारी ने बताया कि बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को भारतीय न्याय संहिता की धारा 325 (जानवर को पीटना, जहर देना, अपंग बनाना) के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़