Canada की संसद Hardeep Nijjar के लिए रखा गया था मौन, अब भारत ने लगा दी क्लास, MEA ने कहा- यह बर्दाश्त नहीं
रणधीर जयसवाल ने आगे कहा कि हम बार-बार कनाडा सरकार से कार्रवाई करने का आग्रह कर रहे हैं।' उन्होंने साफ तौर पर कहा कि चरमपंथी भारत-विरोधी तत्वों और हिंसा की वकालत करने वालों को प्रदान की जाने वाली राजनीतिक जगह बंद होनी चाहिए और उन्हें कार्रवाई करनी चाहिए।
विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को अपनी साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा कि भारत सरकार "स्वाभाविक रूप से उग्रवाद और हिंसा की वकालत को राजनीतिक स्थान देने वाले किसी भी कदम का विरोध करेगी"। मंत्रालय ने यह भी कहा कि भारत ने दिल्ली में कनाडाई उच्च वाणिज्य दूतावास के समक्ष विरोध जताया था और उचित कार्रवाई के लिए कहा था। खालिस्तानी आतंकवाद पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि हमने एक बार फिर कहा है कि खालिस्तानी गतिविधियां हमारे लिए गंभीर चिंता का विषय हैं।
इसे भी पढ़ें: Canada के लिए भी खतरा बनें खालिस्तानी! Justin Trudeau के पाले सांप देश को पहुंचा सकते थे हानि? कनाडाई कोर्ट ने लिया आतंक के खिलाफ बड़ा फैसला
रणधीर जयसवाल ने आगे कहा कि हम बार-बार कनाडा सरकार से कार्रवाई करने का आग्रह कर रहे हैं।' उन्होंने साफ तौर पर कहा कि चरमपंथी भारत-विरोधी तत्वों और हिंसा की वकालत करने वालों को प्रदान की जाने वाली राजनीतिक जगह बंद होनी चाहिए और उन्हें कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमने यहां कनाडाई उच्चायोग में कड़ा विरोध जताया है।' ऐसी अदालतें या सभाएँ बिल्कुल भी सहायक नहीं होतीं। हमने इसे दृढ़ता से उनके समक्ष उठाया है और उनसे मामले में उचित कार्रवाई करने को कहा है।
कनाडा की संसद द्वारा हरदीप निज्जर की स्मृति में एक मिनट का मौन रखने पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम अतिवाद को राजनीतिक जगह देने के किसी भी कदम का विरोध करते हैं। निज्जर भारत में खालिस्तानी टाइगर फोर्स, जो इस देश में एक नामित आतंकवादी समूह है, का "मास्टरमाइंड" होने के कारण वांछित था। पिछले जुलाई में, आतंकवाद विरोधी एजेंसी एनआईए ने पंजाब के जालंधर में एक हिंदू पुजारी की हत्या के मामले में निज्जर को पकड़ने के लिए ₹ 10 लाख के नकद इनाम की घोषणा की थी। निज्जर 2007 में पंजाब के एक सिनेमाघर में हुए बम विस्फोट का भी आरोपी है।
इसे भी पढ़ें: India Canada Raw | भारत ने कनाडा में खालिस्तानी चरमपंथियों द्वारा 'नागरिक अदालत' आयोजित करने का विरोध किया
उनकी हत्या पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने दावा किया कि कनाडाई नागरिक निज्जर की हत्या में भारत सरकार के "एजेंट" शामिल थे। भारत ने कनाडा के आरोपों को दृढ़ता से खारिज कर दिया है, उन्हें "बेतुका" और "प्रेरित" बताया है और कहा है कि श्री ट्रूडो ने अभी तक अपने दावे के समर्थन में किसी भी प्रकार का सबूत प्रदान नहीं किया है।
अन्य न्यूज़