'गद्दारों को गद्दार कहना किसी पर हमला नहीं', कुणाल कामरा के समर्थन में उतरे उद्धव ठाकरे

Uddhav Thackeray
ANI
अंकित सिंह । Mar 24 2025 1:59PM

उद्धव ठाकरे ने साफ तौर पर कहा कि कुणाल कामरा ने कुछ भी गलत नहीं किया, उन्होंने अपने विचार व्यक्त किए। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने सोमवार को मांग की कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को उस स्टूडियो में तोड़फोड़ करने वाले शिवसेना के कार्यकर्ताओं से नुकसान की भरपाई करनी चाहिए जहां ‘स्टैंड-अप कॉमेडियन’ कुणाल कामरा का शो शूट हुआ था

कुणाल कामरा विवाद और शिवसेना (शिंदे गुट) कार्यकर्ताओं द्वारा की गई तोड़फोड़ पर शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बड़ा बयान दिया है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि कुणाल कामरा ने कुछ ग़लत कहा है। उन्होंने कहा कि 'गद्दार' को 'गद्दार' कहना किसी पर हमला नहीं है। पूरा गाना (कुणाल कामरा के शो का) सुनें और दूसरों को भी सुनाएँ। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि शिवसेना का इस हमले से कोई लेना-देना नहीं है, यह 'गद्दार सेना' ने किया है। जिनके खून में 'गद्दारी' है वे कभी शिवसैनिक नहीं हो सकते।

इसे भी पढ़ें: 'ऐसी कॉमेडी बर्दाश्त नहीं, माफी मांगें कुणाल कामरा', शिंदे पर टिप्पणी मामले में फडणवीस की दो टूक

उद्धव ठाकरे ने साफ तौर पर कहा कि कुणाल कामरा ने कुछ भी गलत नहीं किया, उन्होंने अपने विचार व्यक्त किए। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत ने सोमवार को मांग की कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को उस स्टूडियो में तोड़फोड़ करने वाले शिवसेना के कार्यकर्ताओं से नुकसान की भरपाई करनी चाहिए जहां ‘स्टैंड-अप कॉमेडियन’ कुणाल कामरा का शो शूट हुआ था। राउत ने पत्रकारों के साथ बातचीत में आरोप लगाया कि राज्य की राजधानी में ‘‘गुंडा राज’’ है। उन्होंने कहा कि फडणवीस गृह विभाग को संभालने में अक्षम हैं। मुंबई पुलिस ने एक कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के लिए कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने पर ‘स्टैंड-अप कॉमेडियन’ कुणाल कामरा के खिलाफ सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की। 

इसे भी पढ़ें: Kunal Kamra Eknath Shinde Controversy | बवाल जारी... मुंबई का हैबिटेट स्टूडियो अस्थायी रूप से बंद, स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मुंबई के खार इलाके में स्थित ‘हैबिटेट स्टूडियो’ में कथित रूप से तोड़फोड़ करने को लेकर शिवसेना के करीब 40 कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुंबई में खार क्षेत्र स्थित ‘हैबिटेट कॉमेडी क्लब’ में कथित रूप से तोड़फोड़ की थी, जहां कामरा का कार्यक्रम शूट किया गया था। इस कार्यक्रम में उन्होंने शिंदे पर ‘‘गद्दार’’ शब्द के जरिये कटाक्ष किया था। कामरा ने फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के एक गाने के संशोधित संस्करण का इस्तेमाल करके शिंदे पर कटाक्ष किया था। राउत ने कहा कि कामरा ने अपने व्यंग्यात्मक गीत में किसी का नाम नहीं लिया था। उन्होंने शिवसेना कार्यकर्ताओं की प्रतिक्रिया की आवश्यकता पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘‘यह घटनाक्रम इस बात का सबूत है कि फडणवीस गृह विभाग को संभालने में अक्षम हैं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़