भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल जारी, कब और कहां खेले जाएंगे सभी मैच? यहां जानें पूरी डिटेल्स

Team India
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Mar 30 2025 4:41PM

2025-26 में भारत मल्टी फॉर्मेट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगी। इसके शेड्यूल का ऐलान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को कर दिया है। मेन इन ब्लू 19 अक्टूबर से 8 नवंबर के बीच तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलेगी। वनडे मुकाबले डे नाइट होंगे, जबकि टी20 मैच रात के मैच होंगे। भारत के इस ऑस्ट्रेलिया दौरे में सबसे खास बातये रहेगी कि इस टूर पर होने वाले सभी 8 मुकाबले अलग-अलग मैदानों पर खेले जाएंगे।

भारतीय क्रिकेट टीम के अगले ऑस्ट्रेलिया दौरे का ऐलान हो गया है। 2025-26 में भारत मल्टी फॉर्मेट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगी। इसके शेड्यूल का ऐलान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को कर दिया है। मेन इन ब्लू 19 अक्टूबर से 8 नवंबर के बीच तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलेगी। वनडे मुकाबले डे नाइट होंगे, जबकि टी20 मैच रात के मैच होंगे। भारत के इस ऑस्ट्रेलिया दौरे में सबसे खास बातये रहेगी कि इस टूर पर होने वाले सभी 8 मुकाबले अलग-अलग मैदानों पर खेले जाएंगे। जिसमें कैनबरा और होबार्ट शामिल हैं। भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, जहां उन्हें 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था। 

 

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल (2025-26)

वनडे सीरीज

19 अक्टूबर- पर्थ स्टेडियम, पर्थ (डी/एन)

23 अक्टूबर- एडिलेड ओवल, एडिलेड (डी/एन)

25 अक्टूबर- एससीजी, सिडनी (डी/एन)

टी20 सीरीज

29 अक्टूबर- मनुका ओवल, कैनबरा (एन)

31 अक्टूबर- एमसीजी, मेलबर्न (एन)

2 नवंबर- बेलरिव ओवल-होबार्ट (एन)

6 नवंबर- गोल्ड कोस्ट स्टेडियम, गोल्ड कोस्ट (एन)

8 नवंबर- द गाबा, ब्रिस्बेन (एन)

भारत के आने से पहले ऑस्ट्रेलिया को तीन वनडे और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की मेजबानी करनी है। ये सीरीज एक बड़ा पल होगा क्योंकि डार्विन 17 साल बाद अपने पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की मेजबानी करेगा। इसके अलावा, केयर्न्स और मैके भी अगस्त में प्रोटियाज का स्वागत करने की सूची में हैं।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़