CAG रिपोर्ट ने खोला शिवराज सरकार का भ्रष्ट्राचार, कांग्रेस हुई हमलावर

Congress attacked
दिनेश शुक्ल । Sep 24 2020 8:56PM

उन्होंने कहा कि बच्चों को दिए जाने वाले फ्लेवर्ड दूध को भी भ्रष्ट्र शासन प्रशासन ने लूट लिया है। गुप्ता ने कहा की न्यूनतम मानदेय पर काम करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं यानि भांजियों का मानदेय भी लूट लिया गया। उनका मानदेय 89 संदिग्ध खातों में जमा करके लगभग 3 करोड़ 90 लाख रुपए का खेल हो गया।

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में प्रस्तुत सीएजी रिपोर्ट को लेकर प्रदेश कांग्रेस हमलावर हो गई है। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने विधानसभा में प्रस्तुत की गई सीएजी की रिपोर्ट में प्रदेश की शिवराज सरकार के घोटालों की सूची बताते हुए राज्य की जनता को आगाह करते हुए कहा है कि विगत कई सालों से शिवराज सरकार जिस भ्रष्ट्राचार और लूट खोरी का समंदर बनी हुई थी उसका सीएजी ने अपनी ताजा रिपोर्ट में खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि बच्चों को दिए जाने वाले फ्लेवर्ड दूध को भी भ्रष्ट्र शासन प्रशासन ने लूट लिया है। गुप्ता ने कहा की न्यूनतम मानदेय पर काम करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं यानि भांजियों का मानदेय भी लूट लिया गया। उनका मानदेय 89 संदिग्ध खातों में जमा करके लगभग 3 करोड़ 90 लाख रुपए का खेल हो गया। 

इसे भी पढ़ें: कैलाश विजयवर्गीय का पश्चिम बंगाल से इंदौर को संदेश, कोविड से लेकर जताई चिंता

गुप्ता ने बताया कि प्रदेश के देवास जिले में 361 तालाब गायब है इन बलराम तालाबों को बनाने के लिए वहां के कलेक्टर साहब का शिवराज सिंह जी ने सम्मान भी किया था। बच्चों के फ्लेवर्ड दूध के एक ही बिल पर दो-दो बार भुगतान हो गए। यह भी सीएजी की रिपोर्ट में खुलासा किया गया है और जनता के पैसे को लाखों रुपए का चूना लगाए गया है। वही कुछ कलेक्टरों ने सहायक ग्रेड-3 तथा भृत्यों की नियुक्तियों में जमकर धाधलियां की। छतरपुर सीएमएचओ कार्यालय रायसेन रिपोर्ट पढ़कर लगता है कि पूरा मध्य प्रदेश शिवराज में भ्रष्ट्राचार की महा गंगा फैलाने में लगा था जनता के मन में यह स्वाभाविक सवाल उठ रहा है कि क्या ऐसी ही लूटके धन से जनमत की खरीद फरोख्त हुई है। मध्य प्रदेश को एक अनैतिक सरकार का बोझा उठाना पड़ रहा है। गुप्ता ने मांग की कि सरकार तत्काल सीएजी की रिपोर्ट पर कार्यवाही करे और लुटेरे अधिकारियों को जेल भेजे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस रिपोर्ट तथा अन्य घोटाले इससे संबंधित जिलों में भी खुलासे के रूप में जारी करेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़