IND vs AUS: सिडनी टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की हुई वापसी, कंगारुओं की आएगी सामत

Team India
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jan 4 2025 3:53PM

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी आई। वह खुशखबरी थी जसप्रीत बुमराह की स्टेडियम में वापसी, ये देखकर भारतीय फैंस और खिलाड़ियों ने राहत की सांस ली। अभी तक एस बात की कोई आधिकारिक जानकारी नहींआई है कि बुमराह मैच छोड़कर स्टेडियम से बाहर क्यों गए थे।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आखिरी और पांचवां टेस्ट मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर आ गया है। ये रोमांच सिडनी टेस्ट के पहले दोनों दिन देखने को मिला। दूसरे दिन की शुरुआत में भारतीय स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने विकेट लेकर शुरुआत की। लेकिन बुमराह दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजी के दौरान 42वें ओवर में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड छोड़कर स्टेडियम से बाहर चले गए। लेकिन अब टीम इंडिया के खेमे में खुशी है कि बुमराह सिडनी स्टेडियम में वापसी कर चुके हैं। 

दूसरे दिन के सुबह के सत्र में बुमराह ने आखिरी पांच ओवरों में तीन ओवर मैदान के बाहर बिताए। हालांकि, लंच के बाद वह गेंदबाजी करने के लिए वापस लौटे और अपने पहले ओर में एलेक्स कैरी को चकमा दिया। लेकिन उनकी गति सामान्य से कम थी, 120-130 किमी प्रति घंटे के बीच, इसके तुरंत बाद वह मैदान से चले गए। लंच के बाद बुमराह ने केवल एक ओवर फेंका और फिर टीम के डॉक्टर और सिक्योरिटी ऑफिसर के साथ ड्रेसिंग रूप से बाहर जाते हुए दिखे। उन्हें एक कार में स्टेडियम से बाहर निकलते हुए देखा गया।  

इसके बाद करीब ढाई घंटे बाद सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय फैंस के लिए खुशखबरी आई। वह खुशखबरी थी जसप्रीत बुमराह की स्टेडियम में वापसी, ये देखकर भारतीय फैंस और खिलाड़ियों ने राहत की सांस ली। अभी तक एस बात की कोई आधिकारिक जानकारी नहींआई है कि बुमराह मैच छोड़कर स्टेडियम से बाहर क्यों गए थे। 

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को लेकर पहले से ही चिंताएं थीं। इस दौरे पर उन्होंने 9 पारियों में 13.06 की औसत से 32 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा विकेट लेने का बिशन सिंह बेदी का रिकॉर्ड तोड़ा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़