कैलाश विजयवर्गीय का पश्चिम बंगाल से इंदौर को संदेश, कोविड से लेकर जताई चिंता
जिले में अभी 3 हजार 944 एक्टिव मरीज हैं। अब तक 2 लाख 83 हजार 605 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। सितंबर माह के 23 दिनों में 7998 संक्रमित मरीज मिले हैं जबकि 125 की मौत हुई है।
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर वासियों को कोविड-19 से सावधानी बरतने का संदेश भेजा है। इंदौर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए उन्होंने पश्चिम बंगाल से रात 1 बजे वीडियो के माध्यम से अपना संदेश भेजा। कैलाश विजयवर्गीय में कहा- मैं इंदौर को लेकर चिंतित हूँ, इस दौरान उन्होंने मैदा से बनी चीजों को खाने से परहेज करने की बात भी कही उन्होंने कहा कि मैदा हमारे लिए जहर जैसा है।
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में बुधवार रात में कोरोना रिपोर्ट में 414 नए मामले सामने आए जबकि 8 लोगों की मौत भी हुई। इंदौर में संक्रमितों की संख्या अब 21248 हो गई है, जबकि कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 524 हो गया है। जिले में अभी 3 हजार 944 एक्टिव मरीज हैं। अब तक 2 लाख 83 हजार 605 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। सितंबर माह के 23 दिनों में 7998 संक्रमित मरीज मिले हैं जबकि 125 की मौत हुई है।
इसे भी पढ़ें: मैं मास्क नहीं पहनता कहने वाले नरोत्तम मिश्रा का यूटर्न, बोले- मैं मास्क पहनूंगा और लोगों से भी पहनने की अपील करूंगा
वही इंदौर के रहने वाले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार रात 1 बजे इंदौरियों के नाम एक वीडियो जारी किया। जिसमें उन्होंने कहा कि अभी रात के एक बजे हैं, मैं वर्कआउट करके उठा हूं। मैंने इंदौर का समाचार पढ़ा। 500 से ज्यादा लोग पॉजिटिव, 8 मौतें, इंदौर को लेकर मैं काफी चिंतित हूं। मैं भी बंगाल में हूं, यहां मुझे ममताजी को भी हराना और और कोरोना को भी हराना है, इसलिए रात में एक्सरसाइज कर रहा हूं। काढ़ा पी रहा हूं। इंदौर को हमें बचाना है। इंदौर प्रेरणादायी शहर है, यह सारे देश को प्रेरणा देना चाहता है।
इसे भी पढ़ें: छोटे किसानों के लिए वरदान साबित होगी मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
उन्होंने कहा कि हम स्वच्छता में नंबर वन आए हैं। हम स्वास्थ्य में भी नंबर वन आएं। कोविड को पछाड़ने के लिए हमें कुछ नियम अपने जीवन के अंदर बनाने पड़ेंगे। इंदौर के व्यापारियों को धन्यवाद की उन्होंने खुद अपने व्यापार को बंद करने का निर्णय लिया। व्यापार बंद कर हमें घर पर ही रहना होगा। बच्चों और बूढ़ों को बिल्कुल भी बाहर ना निकलने दें। इम्युनिटी पॉवर बढ़ाएं, व्यायाम और प्रणायाम करें। उन्होंने कहा कि कोविड को हराने के लिए खान-पान में भी कुछ नियम बनाने होंगे। मैदा हमारे लिए जहर है। बच्चों को ब्रेड से, मैगी से बचाएं। मैदा इम्युनिटी पॉवर को कम कर देता है। हमें इंदौर को बचाना है, इसलिए अनुशासित जीवन जीए।
भाजपा महासचिन कैलाश विजयवर्गीय के इस जीवंत विडियो और उनकी इंदौर के लोगों को लेकर चिंता करते हुए उन्हें एक जननेता की तरह समझाइश देना लोगों को खूब भा रहा है। उनके इस वीडियो संदेश को उन्होनें ट्वीटर पर भी ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने इंदौर के लोगों को घर पर ही रहने और सुरक्षित रहने की बात लिखी है।
इंदौर की जनता के लिए महत्वपूर्ण संदेश...
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) September 24, 2020
घर पर रहे, सुरक्षित रहे।#StayHomeStaySafe pic.twitter.com/2ASSI893ej
अन्य न्यूज़