कैफे मालिक आत्महत्या: पुलिस परिवार के सदस्यों और ससुराल वालों से पूछताछ कर सकती है

Delhi Police
प्रतिरूप फोटो
ANI

सूत्र ने बताया, मामले की जांच के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। टीमें उनकी पत्नी, ससुराल वालों और दोस्तों से पूछताछ करेंगी। खुराना ने मंगलवार को अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

दिल्ली पुलिस उत्तर पश्चिमी दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले कैफे मालिक पुनीत खुराना के परिवार के सदस्यों और ससुराल वालों से पूछताछ कर सकती है। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों के अनुसार मामले के तथ्यों का पता लगाने के लिए एक टीम खुराना के घर जाएगी तथा उनके मित्रों और ससुराल वालों से भी मुलाकात करेगी। पुलिस सूत्रों ने पहले बताया था कि खुराना ने फांसी लगाने से पहले अपने मोबाइल फोन में 54 मिनट का वीडियो रिकॉर्ड किया था।

वीडियो की एक छोटी क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें पुनीत कह रहा है कि वह तनाव में था और उसने इसके कारण भी बताए हैं। एक सूत्र ने शुक्रवार को बताया कि कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं।

सूत्र ने बताया, मामले की जांच के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। टीमें उनकी पत्नी, ससुराल वालों और दोस्तों से पूछताछ करेंगी। खुराना ने मंगलवार को अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने बताया कि उनके परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी और ससुराल वाले उन्हें परेशान कर रहे थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़