2024 तक अमेरिका की तरह हो जाएंगी बिहार में सड़कें, गडकरी बोले- जो कहता हूं, डंके की चोट पर करता हूं
नितिन गडकरी ने यह भी कहा कि मुझे इस बात में कोई संदेह नहीं है कि पिछले कुछ वर्षों में बिहार में सड़क नेटवर्क का जबरदस्त विस्तार हुआ है और इसमें सुधार भी देखने को मिला है। उन्होंने इस बात की भी उम्मीद जताई कि इसमें आगे और भी सुधार होंगे।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राज्य मंत्री नितिन गडकरी आज बिहार के दौरे पर थे। नितिन गडकरी ने गंगा नदी के ऊपर पुणे निर्मित महात्मा गांधी सेतु के पूर्वी हिस्से का उद्घाटन किया। इस सेतु के उद्घाटन के साथ ही पटना से उत्तर बिहार की कनेक्टिविटी अच्छी हो गई है। साथ ही साथ लोगों को भारी जाम से निजात भी मिलेगी। इस दौरान नितिन गडकरी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि 2024 तक बिहार की सड़कें अमेरिका की तरह हो जाएंगी। उन्होंने दावा किया कि केंद्र और राज्य सरकार इस दिशा में मिलकर विशेष पहल कर रही है। अपने संबोधन में नितिन गडकरी ने कहा कि मैं जो कहता हूं, वह डंके की चोट पर करता हूं और उससे हर हाल में करके दिखाता हूं। नितिन गडकरी ने यह भी कहा कि मुझे इस बात में कोई संदेह नहीं है कि पिछले कुछ वर्षों में बिहार में सड़क नेटवर्क का जबरदस्त विस्तार हुआ है और इसमें सुधार भी देखने को मिला है। उन्होंने इस बात की भी उम्मीद जताई कि इसमें आगे और भी सुधार होंगे।
इसे भी पढ़ें: Bihar: स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल बेहाल, टॉर्च की रोशनी में हो रहा है इलाज, डॉक्टर बोले- यह रोज की कहानी
पटना पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री ने सबसे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। इसके बाद दोनों नेताओं ने महात्मा गांधी सेतु के पूर्वी हिस्से का उद्घाटन किया। गडकरी ने कहा कि बिहार से संबंधित कई बड़ी परियोजनाएं हैं जो बहुत जल्द पूरी हो जाएंगी और मंत्रालय बुद्ध सर्किट, राम जानकी-अयोध्या और जैन सर्किट सहित कुछ परियोजनाओं की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में भी है। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से राज्य में आर्थिक गलियारे के साथ ही औद्योगिक क्लस्टर और स्मार्ट सिटी, राजमार्गों के पास स्थापित करने की अपील की। तत्कालीन प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी द्वारा नदी बने पर बने देश के सबसे लंबे पुल महात्मा गांधी सेतु (कुल 5750 मीटर) का 1982 में उद्घाटन किया गया था। 1999 में पुल की मरम्मत करने की जरूरत पड़ी और यह स्थिति 2016 तक बना रही जब तक कि केंद्र सरकार ने इसके पुनर्निर्माण योजना को मंजूरी नहीं दी।
इसे भी पढ़ें: हिंदुओं के साथ ही मुस्लिमों की भी गिनी जाएंगी जातियां, ऐसा है नीतीश कुमार का 'जाति आधारित गणना' वाला प्लान
उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच परिवहन के लिए जीवन रेखा माने जाने वाले महात्मा गांधी सेतु के पश्चिमी हिस्से पर यातायात को गडकरी ने 31 जुलाई 2020 को हरी झंडी दिखाकर चालू किया था। गडकरी ने महात्मा गांधी सेतु के पुनर्निर्मित पूर्वी हिस्से सहित दो परियोजनाओं का आज उद्घाटन किया तथा 13 हजार 585 करोड़ रुपये की लागत वाली 15 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नवंबर 2005 से जब हम लोगों को काम करने का मौका मिला तो उस समय से लगातार विकास के कार्य किये जा रहे हैं। वर्ष 2005 के पहले सड़कों की क्या स्थिति थी, यह आप सभी जानते हैं। उन्होंने कहा कि जब हम लोगों ने काम करना शुरू किया, उस समय राष्ट्रीय राजमार्गों को राज्य सरकार की तरफ से 970 करोड़ रुपये खर्च कर ठीक कराया गया। उस समय की केंद्र सरकार से हम लोगों ने इसकी मांग रखी थी जिसे अस्वीकृत कर दिया गया।
अन्य न्यूज़