फरीदाबाद में 11वीं कक्षा के छात्र की चाकू घोंपकर हत्या, 10 व्यक्ति हिरासत में लिये गए

stabbed
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस के अनुसार अनमोल ने उन्हें बताया कि कुछ दिन पहले अंशुल और आरोपियों के बीच कथित तौर पर बहस हुई थी। पुलिस के अनुसार अनमोल ने उन्हें बताया कि बदला लेने के लिए आरोपियों ने अंशुल की हत्या कर दी।

हरियाणा के फरीदाबाद के एक बाजार में ग्यारहवीं कक्षा के एक छात्र कीचाकू घोंपकर हत्या करने के आरोप में दस व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है। यह जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी।

छात्र के परिवार ने विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस पर आरोप लगाया, जब उन्होंने कुछ दिनों पहले अंशुल को जान से मारने की धमकियां इंस्टाग्राम पर मिलने की शिकायत की थी तो पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया था और मामले को टाल दिया था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार अंशुल की बहन अंजलि ने घटना के बारे में पुलिस को बताया और कहा कि कुछ दिन पहले उसके भाई की आरोपियों से बहस हुई थी। सूत्रों के अनुसार अंजलि ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को जब वे बाजार गए थे, तभी आरोपी हिमांशु माथुर और रोहित धामा ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर अंशुल पर लाठी-डंडों और चाकुओं से हमला कर दिया।

पुलिस ने बताया कि यह देखकर अंजलि और कुछ स्थानीय लोग अंशुल की मदद के लिए दौड़े और उसे अस्पताल ले गए, जहां बुधवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि अंशुल पर चाकू से 14 वार किये गए थे।

पुलिस के अनुसार अंशुल के दोस्त अनमोल ने उन्हें बताया कि आरोपी बसलेवा कॉलोनी में मादक पदार्थ बेचते थे। पुलिस के अनुसार अनमोल ने पुलिस को बताया कि आरोपी अक्सर इलाके की लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार करते थे।

पुलिस के अनुसार अनमोल ने उन्हें बताया कि कुछ दिन पहले अंशुल और आरोपियों के बीच कथित तौर पर बहस हुई थी। पुलिस के अनुसार अनमोल ने उन्हें बताया कि बदला लेने के लिए आरोपियों ने अंशुल की हत्या कर दी।

अंजलि की शिकायत के आधार पर एक प्राथमिकी दर्ज करके माथुर और धामा समेत 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आगे की जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़