Bihar: स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल बेहाल, टॉर्च की रोशनी में हो रहा है इलाज, डॉक्टर बोले- यह रोज की कहानी

Bihar sasaram
ANI
अंकित सिंह । Jun 4 2022 10:59AM

पूरा मामला बिहार के सासाराम का है। हां, आप सही समझ रहे, यह वहीं सासाराम है जिसका इतिहास में खूब जिक्र मिलता है। दरअसल, सासाराम जिले में बिजली आपूर्ति ठप होने से डॉक्टर इमरजेंसी वार्ड में मोबाइल फोन की लाइट से मरीजों का इलाज करते हैं। बड़े-बड़े शहरों में बैठकर हम इसकी कल्पना भी नहीं कर सकते हैं।

यह 21 वीं सदी का भारत है। यह एक बार फिर से विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर होने का दावा करने वाला भारत है। लेकिन इस भारत में ना जाने अब भी कितनी समस्याएं हैं जो कि मुंह बाए खड़ी हैं। पर हमारे हुक्मरानों की नजर वहां तक पहुंच ही नहीं पाती। हुक्मरानों के तो दावे बड़े-बड़े पर हैं पर उसकी जमीनी हकीकत कुछ और है। कुछ ऐसा ही नजारा बिहार में देखने को मिला जो कि ना सिर्फ हमारे विकास के दावों की पोल खोल रहा है। बल्कि उन हुक्मरानों को भी आईना दिखाने का काम करता कर रहा जो एसी कमरों में बैठकर लोक नीति बनाने का ढोंग करते हैं। यह हमारी सुस्त पड़ी प्रशासन व्यवस्था और उससे होने वाली आम समस्याओं का जीता जागता नमूना है। 

इसे भी पढ़ें: बिहार मंत्रिपरिष्द ने 500 करोड़ रुपये की लागत से जाति आधारित गणना को मंजूरी दी

पूरा मामला बिहार के सासाराम का है। हां, आप सही समझ रहे, यह वहीं सासाराम है जिसका इतिहास में खूब जिक्र मिलता है। दरअसल, सासाराम जिले में बिजली आपूर्ति ठप होने से डॉक्टर इमरजेंसी वार्ड में मोबाइल फोन की लाइट से मरीजों का इलाज करते हैं। बड़े-बड़े शहरों में बैठकर हम इसकी कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। उन अधिकारियों की तो बात ही नहीं करनी चाहिए जिनके लिए सिर्फ फाइल पर ही साइन करना बड़ा काम होता है। सदर अस्पताल के डॉ बृजेश कुमार से जब बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने साप तौर पर कहा कि कुछ समस्याओं के कारण अस्पताल में बार-बार बिजली कटौती होती है। हमें हर दिन ऐसी स्थिति से निपटना पड़ता है। 

इसे भी पढ़ें: गिरिराज बोले- हम जाति आधारित जनगणना के विरोधी नहीं, पर बांग्लादेशियों और रोहिंग्या जैसे घुसपैठियों को...

यह कहानी सिर्फ सासाराम की ही नहीं है। बल्कि देश में अभी भी ऐसे अनेक जिले हैं जहां लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ता है। विकास के दावे तो बड़े-बड़े किए जाते हैं पर वे दावे हकीकत में क्या है, इसे भी समझना होगा। नेता हो या अधिकारी, सभी को जमीन पर उतर के काम करना होगा। हम ऐसी स्वास्थ्य व्यवस्था के सहारे कोरोना जौसी महामारी से निपटने का दम भरते है, जो कि हास्यास्पद ही लगता है। देश में अब भी अस्पतालों की व्यवस्था की खराब है। इसे जल्द सुधारने की जरूरत है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़