हिमाचल के कुल्लू में दर्दनाक बस हादसा, 32 लोगों की मौत, 28 घायल

bus-accidental-bus-accident-in-himachal-kullu-32-people-killed-and-28-injured
[email protected] । Jun 21 2019 8:51AM

अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की संख्या बढकर 32 हो गई है। बस कुल्लू से गड़ गुशानी जा रही थी। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने इस दुर्घटना पर दुख प्रकट किया है।

शिमला। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक बस के बृहस्पतिवार को गहरे नाले में गिर जाने से कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई और 28 अन्य लोग घायल हो गए। कुल्लू पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि निजी बस (पंजीकरण संख्या एचपी 66-7065) जिले की बंजार तहसील में धोथ मोड़ के पास 300 मीटर से अधिक गहरे नाले में गिर गई। बंजार पटवारी शीतल कुमार ने बताया कि शुरूआती जांच में ऐसा लगता है कि यह बस अपनी क्षमता से अधिक यात्रियों को लेकर जा रही थी और उसके चालक ने ध्यान से गाड़ी नहीं चलाई। 

अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की संख्या बढकर 32 हो गई है। बस कुल्लू से गड़ गुशानी जा रही थी। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने इस दुर्घटना पर दुख प्रकट किया है। अधिकारियों ने बताया कि ठाकुर ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिये है। घायलों का बंजार सिविल अस्पताल और कुल्लू जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है और आशंका है कि मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। कुल्लू जिला प्रशासन ने प्रत्येक मृतक एवं घायल के निकटतम परिजन को 50 हजार रुपये की राहत राशि देने का ऐलान किया है। 

इसे भी पढ़ें: शादी से लौट रहें लोगों की गाड़ी नहर में गिरी, सात बच्चों की मौत!

प्रधानमंत्री मोदी, राहुल गांधी ने हिमाचल में बस हादसे पर शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुई बस दुर्घटना पर बृहस्पतिवार को दुख व्यक्त किया। इस दुर्घटना में कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई। प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘कुल्लू में हुई सड़क दुर्घटना से बेहद दुखी हूं। इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना। मैं घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। हिमाचल प्रदेश सरकार सभी संभव सहायता मुहैया करा रही है।’’ 

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हिंदी में ट्वीट करते हुए कहा, ‘‘ हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुई बस दुर्घटना दुखद हैं। इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मैं इस क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं से पीड़ितों की मदद करने का अनुरोध करता हूं।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़