भेदभाव नहीं करता बाबा का बुलडोजर, UP के बलिया में BJP Camp Office को Bulldozer ने मिनटों में कर दिया जमींदोज

Bulldozer
प्रतिरूप फोटो
ANI

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बलिया नगर पालिका परिषद, जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम जिला मुख्यालय के चित्तू पांडेय क्षेत्र स्थित इंदिरा मार्केट में अतिक्रमण कर बनाए गए भाजपा के शिविर कार्यालय पर पहुंची और बुलडोजर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर पर अक्सर सवाल उठाये जाते हैं लेकिन सत्य यह है कि योगी का बुलडोजर भेदभाव नहीं करता। योगी के बुलडोजर को यह निर्देश है कि अवैध निर्माण को हटाते समय यह मत देखो कि वह किसका है। योगी के बुलडोजर पर अक्सर विपक्ष की ओर से हमला किया जाता है और कहा जाता है कि उसके निशाने पर एक खास वर्ग रहता है। लेकिन उत्तर प्रदेश के बलिया से जो वाकया सामने आया है वह दर्शा रहा है कि बाबा का बुलडोजर एकदम निष्पक्ष है। हम आपको बता दें कि बलिया के चित्तू पांडेय इलाके में अतिक्रमण कर बनाए गए भाजपा के शिविर कार्यालय को नगर पालिका प्रशासन ने मंगलवार को बुलडोजर चलवाकर जमींदोज करवा दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें: बीजेपी ने राजनैतिक फायदे के लिये संभल-बहराइच में कराई हिंसा: सपा

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बलिया नगर पालिका परिषद, जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम जिला मुख्यालय के चित्तू पांडेय क्षेत्र स्थित इंदिरा मार्केट में अतिक्रमण कर बनाए गए भाजपा के शिविर कार्यालय पर पहुंची और बुलडोजर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान टीम को किसी प्रतिरोध का सामना नहीं करना पड़ा। प्रभारी नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कैंप कार्यालय पर बुलडोजर की कार्रवाई की पुष्टि की है। हालांकि इस कार्रवाई को लेकर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह ने प्रशासन पर निशाना साधा और कहा कि तकरीबन चार दशक से यह कार्यालय स्थापित था और प्रशासन ने गलत कार्रवाई करते हुए दफ्तर पर बुलडोजर चला दिया। सुरेन्द्र सिंह ने कहा, ‘‘बेईमानों ने आकर बुलडोजर चलाया, इसके लिए मुझे खेद है। यहां के अपर जिलाधिकारी और सिटी मजिस्ट्रेट भ्रष्ट और बेईमान हैं।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़