रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की बजट की सराहना, बोले- इससे अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती
भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर कहा कि भविष्य को देखकर बजट तैयार किया गया है। यह पांच हजार अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था के सरकार के वादे की दिशा में है।
नयी दिल्ली। वरिष्ठ भाजपा नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश किए गए आम बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह ‘‘आत्मनिर्भर भारत’’ के लिए है और इससे अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। सत्ताधारी भाजपा के कई अन्य नेताओं ने पूंजीगत व्यय, वरिष्ठ नागरिकों (75 वर्ष के ऊपर) को कर में छूट और स्टार्ट अप्स में प्रोत्साहन राशि दिए जाने सहित कुछ अन्य घोषणाओं का स्वागत करते हुए आम बजट की सराहना की।
इसे भी पढ़ें: अब महंगे होंगे मोबाइल फोन, सरकार ने पुर्जों और चार्जर पर बढ़ाया आयात शुल्क
भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादव ने कहा कि इस बजट से भारत के अवसंरचना, कृषि और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत मजबूती मिलेगी। पार्टी के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने बजट की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह सभी के लिए घर पर जोर देता है। उन्होंने कहा कि समाज के विभिन्न वर्गों की जरूरतों के हिसाब से यह बजट संवेदनशील है। भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से एक रूपरेखा प्रस्तुत की है।
इसे भी पढ़ें: केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाते-बनाते जिंदगी गुजर जाएगी: सरकार के ऐलान पर बोले फारूक अब्दुल्ला
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भविष्य को देखकर बजट तैयार किया गया है। यह पांच हजार अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था के सरकार के वादे की दिशा में है। और भी कई अच्छी बाते हैं जिनमें अवसंरचना, कृषि और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में सरकार द्वारा अपना खर्च बढ़ाया जाना शामिल है। वंचितों के सुरक्षा का दायरा बढ़ाया गया है और निजी निवेश के मौके भी बढ़ाए गए हैं।
A forward-looking #Budget - it will make good on the govt’s $5 trillion economy promise.Multiple pluses:increased govt spending in major sectors like infrastructure, agriculture & healthcare; safety net expanded for the vulnerable; & opportunities for greater private investments.
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) February 1, 2021
अन्य न्यूज़