केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाते-बनाते जिंदगी गुजर जाएगी: सरकार के ऐलान पर बोले फारूक अब्दुल्ला
लद्दाख को लेकर वित्त मंत्री ने केंद्रीय विश्वविद्यालय की जो घोषणा की है उस पर नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाते-बनाते भी ज़िंदगी गुजर जाएगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2021-22 में केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख के लिए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि लेह में केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थापित किया जाएगा। इस बार के बजट में सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। जहां लेह के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय मिल रहा है वहीं सरकार ने देशभर में 100 सैनिक स्कूल खोलने की भी घोषणा कर दी है।
लद्दाख में उच्चतर शिक्षा के लिए लेह में एक केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी।#AatmanirbharBharatKaBudget pic.twitter.com/fBGdnyeiAQ
— BJP (@BJP4India) February 1, 2021
इसे भी पढ़ें: सरकार ने 75 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को दी बड़ी राहत, अब नहीं भरना पड़ेगा इनकम टैक्स रिटर्न
वित्त मंत्री ने कहा कि देशभर में 15 हजार आदर्श स्कूल भी खोले जाएंगे। लद्दाख को लेकर वित्त मंत्री ने केंद्रीय विश्वविद्यालय की जो घोषणा की है उस पर नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाते-बनाते भी ज़िंदगी गुजर जाएगी।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाते-बनाते भी ज़िंदगी गुजर जाएगी। कहने को तो बहुत कुछ है लेकिन इसमें (बजट) से कितना निकलेगा ये पता चलेगा।
अन्य न्यूज़