बीएसएफ ने पंजाब में भारत-पाक सीमा के पास 13 किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 11 2024 12:03PM
“बीएसएफ खुफिया शाखा द्वारा दी गई सटीक जानकारी और बीएसएफ जवानों की त्वरित कार्रवाई के कारण सीमा पार से देश में तस्करी कर लाई गई हेरोइन की बड़ी खेप बरामद हुई।
पंजाब में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बृहस्पतिवार को तरनतारन जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास 13 किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। इसे सबसे बड़ी बरामदगी में से एक बताया जा रहा है।
बीएसएफ के अनुसार, जवानों को कलश गांव के पास एक खेत से प्लास्टिक की छह बोतलें मिलीं जिनमें 13.160 किलोग्राम हेरोइन थी। प्रवक्ता ने कहा, “बीएसएफ खुफिया शाखा द्वारा दी गई सटीक जानकारी और बीएसएफ जवानों की त्वरित कार्रवाई के कारण सीमा पार से देश में तस्करी कर लाई गई हेरोइन की बड़ी खेप बरामद हुई।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़