Gujarat: माता-पिता समेत चार परिजनों की आत्महत्या के कुछ महीनों बाद भाई-बहन ने जान दी

suicide
unsplash.com

गुजरात के भावनगर जिले में माता-पिता समेत चार परिजनों की आत्महत्या के कुछ महीनों बाद एक युवती और उसके छोटे भाई ने घर में कीटनाशक पीकर कथित तौर पर जान दे दी। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

भावनगर (गुजरात)। गुजरात के भावनगर जिले में माता-पिता समेत चार परिजनों की आत्महत्या के कुछ महीनों बाद एक युवती और उसके छोटे भाई ने घर में कीटनाशक पीकर कथित तौर पर जान दे दी। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। सीहोर तालुका के सोनगढ़ थाने के उप-निरीक्षक डी. वी. डांगर ने बताया कि ऋषिता मोरदिया (25) और उसके भाई पार्थ (21) ने शुक्रवार अपराह्न लगभग साढ़े तीन बजे अपने घर पर फिनाइल पी लिया और सीहोर के एक अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने वी20 बैठक में लोगों को शामिल होने से रोकने का आरोप लगाया

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मोरदिया परिवार के चार सदस्यों ने जून में सूरत आत्महत्या कर ली थी और उस समय ऋषिता और पार्थ घर से बाहर थे। पुलिस ने बताया कि सूरत में आठ जून को हीरा श्रमिक विनूभाई मोरदिया (55), उनकी पत्नी शारदाबेन, बेटी सैनीता (19) और बेटे कृष (17) की उनके घर पर जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई थी। अधिकारियों ने बताया कि भाई-बहन ने अपने रिश्तेदारों से कहा था कि वे अपने माता-पिता और भाई-बहनों की मौत के दुख से उबर नहीं पा रहे हैं और आत्महत्या कर लेंगे।

इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल के प्राचार्यों के संगठन ने रैगिंग के प्रति शून्य सहनशीलता का आह्वान किया

अधिकारियों ने बताया कि अपने माता-पिता की मृत्यु के बाद से, भाई-बहन सूरत में अपने रिश्तेदारों के साथ रहते थे, लेकिन वे तीन दिन पहले सीहोर तालुका में अपने पैतृक गांव पदपन लौट आए। उन्होंने बताया कि इससे पहले ऋषिता ने परिवार में हुई मौतों के दो दिन बाद फिनाइल पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था, लेकिन उसे अस्पताल ले जाया गया और वह बच गई थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़