IPL 2025: अभिषेक शर्मा टी20 फॉर्म के सबसे खतरनाक बल्लेबाज, SRH के पूर्व कप्तान ने किया हैरान करने वाला खुलासा

IPL 2025 Abhishek sharma
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Mar 26 2025 8:42PM

केन विलियमसन के मुताबिक अभिषेक शर्मा के पास आखिरी समय में शॉट्स बदलने और मैदान के चारों तरफ पूरी ताकत के साथ शॉट मारने की जबरदस्त क्षमता है। केन ने ईएसपीएन क्रिकइंफो पर बात करते हुए कहा कि उनके पास बेहतरीन बैट स्विंग है और वो गेंद को नैचुरल तरीके से समय पर खेलते हैं। उनके पास ताकत का उपहार है और वो गेंद को जबरदस्ती अपनी ताकत से नहीं खेलते हैं।

आईपीएल 2025 में अभिषेक शर्मा सनराइजर्स हैदराबाद टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं जिसे इस टीम ने आईपीएल के 18वें सीजन के लिए रिटेन किया था। अभिषेक शर्मा टी20 प्रारूप के बेहद खतरनाक बल्लेबाज हैं और इसकी क्या वजह से इसके बारे में हैदराबाद के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने बताया। 

केन विलियमसन के मुताबिक अभिषेक शर्मा के पास आखिरी समय में शॉट्स बदलने और मैदान के चारों तरफ पूरी ताकत के साथ शॉट मारने की जबरदस्त क्षमता है। केन ने ईएसपीएन क्रिकइंफो पर बात करते हुए कहा कि उनके पास बेहतरीन बैट स्विंग है और वो गेंद को नैचुरल तरीके से समय पर खेलते हैं। उनके पास ताकत का उपहार है और वो गेंद को जबरदस्ती अपनी ताकत से नहीं खेलते हैं। 

केन ने कहा कि उनके पास गेंद को टाइम करने और मैदान के चारों तरफ खेलने की जो क्षमता है जो सही मायने में सुपर पावर की तरह से है। वो काफी हद तक हेनरिक क्लासेन की तरह से हैं, लेकिन उनकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि वो आखिरी मिनट में अपने शॉट को बदल देते हैं क्योंकि वो ओवरहिटिंग नहीं करते हैं और सच कहें तो ये एक ऐसा स्किल है जो बहुत सारे बैट्समैन के पास नहीं है। 

केन विलियमसन ने  कहा कि जब हैदराबाद ने उन्हें आईपीएल 2019 से पहले दिल्ली कैपिटल्स से खरीदा था तब से ही लगा था कि उनमें गजब की प्रतिभा है, भले ही उन्होंने इससे पहले सिर्फ 3 मैच आईपीएल में खेले थे। मुझे ये भी पता था कि कुछ खिलाड़ी युवराज सिंह के मार्ग दर्शन में खेल रहे थे और अभिषेक व शुभमन गिल उनमें से एक थे तो जाहिर है कि युवी की देखरेख में खेलने वाले खिलाड़ी प्रतिभाशाली जरूर होंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़