Kolkata Blast Update: बम धमाके से दहल उठा बंगाल, उड़ गया हाथ, प्रदेश बीजेपी चीफ ने अमित शाह को लिखा पत्र

Bengal
ANI
अभिनय आकाश । Sep 14 2024 6:57PM

मंत्री ने अपने पत्र में कहा गया है कि मैं आपसे आग्रह करता हूं कि घटना से संबंधित सभी संभावित कोणों की गहन जांच सुनिश्चित करने के लिए एनआईए या किसी अन्य केंद्रीय एजेंसी द्वारा विस्तृत जांच पर विचार करें। अस्पताल में घायल व्यक्ति ने अपना नाम बापी दास बताया है।

कोलकाता के एसएन बनर्जी रोड इलाके में जबरदस्त धमाका हुआ। दोपहर के तकरीबन पौने दो बजे ये धमाका हुआ है और इसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। धमाका कैसे हुआ इसकी जांच में कोलकाता पुलिस जुटी हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट उस समय हुआ, जब कूड़ा बीनने वाला शख्स ब्लोचमैन स्ट्रीट और एसएन बनर्जी रोड के चौराहे पर ‘प्लास्टिक के एक बैग के पास’ खड़ा था। अब पूरे मामले को लेकर बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री ने अमित शाह से संपर्क किया है। केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर मध्य कोलकाता में हुए विस्फोट की घटना की गहन जांच का अनुरोध किया है।

इसे भी पढ़ें: धरनास्थल पर ममता ने चिकित्सकों से काम पर लौटने का आग्रह किया, प्रदर्शनकारी बोले-समझौता नहीं करेंगे

मंत्री ने अपने पत्र में कहा गया है कि मैं आपसे आग्रह करता हूं कि घटना से संबंधित सभी संभावित कोणों की गहन जांच सुनिश्चित करने के लिए एनआईए या किसी अन्य केंद्रीय एजेंसी द्वारा विस्तृत जांच पर विचार करें। अस्पताल में घायल व्यक्ति ने अपना नाम बापी दास  बताया है। उसने कहा कि उसके पास कोई काम नहीं है और इधर उधर घूमते रहता है। उसने हाल ही में एसएन बनर्जी रोड के फटपाथ पर रहना शुरू किया था। इस मामले में पुलिस ने अभी तक पीड़िता का बयान दर्ज नहीं किया है। मामले की फॉरेंसिक जांच भी की जा रही है। 

इसे भी पढ़ें: Mamata से बांग्लादेश के कट्टरपंथी की अपील, बंगाल को भारत से आजाद करने का करें ऐलान

अधिकारी ने कहा कि घायल व्यक्ति की पहचान 58 वर्षीय बापी दास के रूप में हुई है, जो एसएन बनर्जी रोड के बगल में एक फुटपाथ पर रहता है। वह कूड़ा बीनने का काम करता है। उन्होंने बताया विस्फोट में घायल व्यक्ति की दाहिनी कलाई में चोट आई है और उसका इलाज नील रतन सरकार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में किया जा रहा है। अधिकारी ने कहा कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा। दस्ते ने बैग और आस-पास के इलाके की जांच की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़