Hauz Khas के डियर पार्क में पेड़ से लटके मिले युवक-युवती के शव, स्थानीय लोगों ने जताई साजिश की आशंका

Hauz Khas
ANI

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उसने पहले कहा था कि दोनों 17 साल के थे। पुलिस के अनुसार, ‘डियर पार्क’ के एक सुरक्षा गार्ड ने सुबह 6 बजकर 31 मिनट पर पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को फोन कर शव मिलने की सूचना दी। युवक ने काले रंग की टी-शर्ट और नीले रंगे की जींस पहनी हुई थी तथा युवती ने हरे रंग के कपड़े पहने थे।

नयी दिल्ली। दक्षिण दिल्ली में हौज खास इलाके के ‘डियर पार्क’ में रविवार तड़के 21 वर्षीय युवक और 18 वर्षीय युवती के शव पेड़ से लटके मिले। पुलिस को आत्महत्या का संदेह है। पुलिस को संदेह है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध था तथा उनके रिश्ते को परिवारों द्वारा अस्वीकार किये जाने के कारण उन्होंने यह कदम उठाया। हालांकि कुछ स्थानीय लोगों ने इस घटना में साजिश की आशंका जताई है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उसने पहले कहा था कि दोनों 17 साल के थे। पुलिस के अनुसार, ‘डियर पार्क’ के एक सुरक्षा गार्ड ने सुबह छह बजकर 31 मिनट पर पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को फोन कर शव मिलने की सूचना दी। युवक ने काले रंग की टी-शर्ट और नीले रंगे की जींस पहनी हुई थी तथा युवती ने हरे रंग के कपड़े पहने थे। एक अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से कोई ‘सुसाइड नोट’ नहीं मिला है।

इसे भी पढ़ें: Nitish Kumar की इफ्तार पार्टी में शामिल नहीं होंगे मुस्लिम संगठन, इस बहिष्कार का बिहार विधानसभा चुनाव पर क्या असर पड़ेगा?

पुलिस ने बताया कि पिलंजी गांव का निवासी यह युवक लोधी कॉलोनी में पिज्जा की एक दुकान पर काम करता था। उसके परिवार ने पुलिस को बताया कि वह शनिवार दोपहर करीब दो बजे घर से निकला था।

पुलिस ने बताया कि छतरपुर की रहने वाली युवती पिछले तीन दिनों से हुमायूंपुर गांव में अपने रिश्तेदार के पास रह रही थी। वह शनिवार को लगभग उसी समय किसी काम से अपने घर लौटने के लिए रिश्तेदार के घर से निकली थी।

इसे भी पढ़ें: Saurabh Rajput Murder Case: जेल में नशे के लिए बुरी तरह तड़प रहे मुस्कान और साहिल, खाना-पीना छोड़ा

सूत्रों के अनुसार डियर पार्क में सीसीटीवी कैमरे की अनुपस्थिति से जांच में बाधा तो आ रही है लेकिन आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है।

एक स्थानीय व्यक्ति ने ‘पीटीआई-वीडियो’ से कहा कि दोनों के शव जिस पेड़ से लटके थे वह काफी ऊंचा है, ऐसे में दो लोगों का उस पर चढ़ पाना मुश्किल लगता है। उसने कहा कि ऐसे में यह आशंका है कि शायद पहले उनकी हत्या की गई हो और बाद में उनके शव लटकाए गए हों।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़