गुजरात के बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, 13 लोगों की जलकर हुई दर्दनाक मौत

firecracker factory
ANI
अंकित सिंह । Apr 1 2025 2:38PM

बनासकांठा कलेक्टर मिहिर पटेल ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए कहा कि अब तक फैक्ट्री के मलबे से 13 शव निकाले जा चुके हैं। पूरा आरसीसी स्लैब ढह गया था। राहत दल मलबा हटा रहा है।

गुजरात के बनासकांठा जिले के एक औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार को एक पटाखा फैक्ट्री में भयंकर विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई। बनासकांठा कलेक्टर मिहिर पटेल ने  पूरे मामले की जानकारी देते हुए कहा कि अब तक फैक्ट्री के मलबे से 13 शव निकाले जा चुके हैं। पूरा आरसीसी स्लैब ढह गया था। राहत दल मलबा हटा रहा है। इस घटना में घायल हुए चार लोगों की हालत स्थिर है। पुलिस जांच जारी है, आगे की जांच के लिए एफएसएल टीम बुलाई गई है।

इसे भी पढ़ें: 'यह मुसलमानों के खिलाफ नफरत का नतीजा है', बीड मस्जिद विस्फोट पर बोले सपा विधायक अबू आज़मी

बचाव अभियान जारी

पटेल के अनुसार, विस्फोट उस समय हुआ जब फैक्ट्री में पटाखे बनाए जा रहे थे। उन्होंने बताया कि परिसर में श्रमिकों के परिवार के सदस्य भी रहते थे और वे भी मलबे में दब गए। उप मंडल मजिस्ट्रेट नेहा पंचाल ने बताया कि विस्फोट के कारण इमारत में आग लग गई और इमारत का एक हिस्सा ढह गया, जिससे कई लोग फंस गए। बनासकांठा के पुलिस अधीक्षक अक्षयराज मकवाना ने बताया कि मलबे में फंसे लोगों को बचाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में मदद के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की एक टीम भी मौके पर मौजूद थी।

इसे भी पढ़ें: Grenade Attack on Amritsar Temple: बाइक रोकी, ग्रेनेड फेंका और हो गया धमाका...अमृतसर के मंदिर पर हमले का CCTV वीडियो आया सामने

बंगाल के दक्षिण 24 परगना में विस्फोट

वहीं, पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के सुंदरबन के सुदूर पथरप्रतिमा इलाके में सोमवार रात एक घर-सह-फैक्ट्री के अंदर संग्रहीत पटाखों में विस्फोट होने से एक परिवार के बच्चों सहित कम से कम आठ सदस्यों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने मीडिया को बताया कि विस्फोट चंद्रकांत बानिक के घर-सह-फैक्ट्री के अंदर हुआ। परिवार के कम से कम तीन और सदस्य घायल हो गए, जिन्हें डायमंड हार्बर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया। घटनास्थल पर पहुंचे पथरप्रतिमा से सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के विधायक समीर कुमार जना ने कहा कि यह एक लाइसेंस प्राप्त फैक्ट्री थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़