पंचायत चुनाव में सक्रिय भूमिका निभा रहा भाजपा का वार रूम, नेताओं की मॉनिटरिंग कर रही टीम
गोरखपुर और संत कबीर नगर में चुनाव प्रथम चरण में है, लिहाजा यहां घोषित प्रत्याशियों के नामांकन की स्थिति से भी क्षेत्रीय आईटी और सोशल मीडिया की टीम प्रदेश कार्यालय को अवगत कराया जा रहा है।
गोरखपुर। बेनीगंज स्थित भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय पर संचालित वार रूम पंचायत चुनाव में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। आईटी और सोशल मीडिया की टीम में शामिल करीब एक दर्जन युवा पंचायत चुनाव में लगे भाजपा नेताओं की मॉनिटरिंग कर सक्रिय करने में लगे हुए हैं। गोरखपुर क्षेत्र के कुल 526 जिला पंचायत वार्डों के संयोजक, प्रभारी और मंडल अध्यक्ष से फीड बैक लेकर क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह को अवगत करा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: पंचायत चुनाव के लिए भाजपा ने बेनीगंज में वार रूम का किया शुभारंभ
इसी आधार पर बागी नेताओं से क्षेत्र और प्रदेश के नेता बातचीत कर रहे हैं। इसके अलावा वार्डो में आने वाली अन्य दिक्कतों का भी समाधान किया जा रहा है। गोरखपुर और संत कबीर नगर में चुनाव प्रथम चरण में है, लिहाजा यहां घोषित प्रत्याशियों के नामांकन की स्थिति से भी क्षेत्रीय आईटी और सोशल मीडिया की टीम प्रदेश कार्यालय को अवगत कराया जा रहा है।
इस टीम में अनादि प्रिय पाठक, सौरभ अग्निहोत्री, पियूष मिश्रा, समीर श्रीवास्तव, इंद्र कुमार निगम, विशाल पांडेय प्रमुख रूप से शामिल हैं। इस बाबत क्षेत्रीय अध्यक्ष डा धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि वर्तमान में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ा है। इस नाते कोविड के गाइड लाइन का पालन करते हुए जनसंपर्क और सोशल मीडिया ही जनता तक पहुंचने का सशक्त माध्यम है।
इसे भी पढ़ें: कोविड-19 के पुनः बढ़ते प्रभाव को देखते हुए महापौर ने किया पार्षदों की बैठक
क्षेत्रीय वार रूम इस भूमिका को बखूबी निभा रहा है। अभी हमारा पूरा ध्यान प्रथम और द्वितीय चरण में होने वाले चुनाव पर है। हमारी भाजपा टीम भी अपडेट है।
जिलावार चुनाव संचालन समिति की बैठक प्रारंभ:
क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी डॉ बच्चा पांडेय नवीन ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर जिलेवार चुनाव संचालन समिति की बैठक शुरू हो गई है। शनिवार को आजमगढ़ और लालगंज में प्रदेश के सह संगठन महामंत्री भवानी सिंह की देखरेख में जिला संचालन समिति की बैठक हुई।
इसे भी पढ़ें: 15 अप्रैल को होगा पंचायती चुनाव, कोरोना को रोकने के लिए नाइट कर्फ्यू जारी
रविवार को संत कबीरनगर और गोरखपुर जिले की चुनाव संचालन समिति की बैठक होगी। दोनों बैठकों में प्रदेश के सह संगठन महामंत्री भवानी सिंह और क्षेत्रीय अध्यक्ष डा धर्मेंद्र सिंह शामिल होंगे। गोरखपुर चुनाव संचालन समिति की बैठक बेनीगंज स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर होगी।
अन्य न्यूज़