गोरखपुर की बड़ी खबरें: 15 अप्रैल को होगा पंचायती चुनाव, कोरोना को रोकने के लिए नाइट कर्फ्यू जारी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक अपराध व क्षेत्राधिकारी अपराध गोरखपुर के पर्यवेक्षण में जनपद गोरखपुर की साइबर सेल टीम द्वारा दिनांक 7 अप्रैल 2021 को टीम गठित करके साइबर सेल द्वारा ऑनलाइन धोखाधड़ी से पीड़ित व्यक्तियों को राहत पहुंचाया गया ।
गोरखपुर पुलिस को मिला बड़ी कामयाबी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक अपराध व क्षेत्राधिकारी अपराध गोरखपुर के पर्यवेक्षण में जनपद गोरखपुर की साइबर सेल टीम द्वारा दिनांक 7 अप्रैल 2021 को टीम गठित करके साइबर सेल द्वारा ऑनलाइन धोखाधड़ी से पीड़ित व्यक्तियों को राहत पहुंचाया गया । साइबर फ्राड/आनलाइन धोखाधड़ी जैसे- एटीएम कार्ड नम्बर व ओटीपी आदि पूछकर पैसे निकालने, फेसबुक अकाउन्ट हैक कर, फोनपे, पेटीएम आदि पर कैशबेक/ रिवार्ड्स प्वाइन्ट के नाम पर लिंक आदि भेजकर खातो से धोखाधड़ी करके धन निकासी करने वाले आदि मामलो में लंबित पड़े हुए विषय को संज्ञान में लेते हुए साइबर सेल तथा उनकी टीम ने इस कार्य को अमलीजामा पहनाया।
तत्परतापूर्वक त्वरित कार्यवाही करते हुए साइबर सेल टीम (उ0नि0 श्री महेश कुमार चौबे, प्रभारी साइबर सेल, सी0सी0ओ0 शशिकान्त जायसवाल साइबर सेल, सी0सी0ओ0 शशिशंकर राय साइबर सेल, म0आ0 दिव्या अग्निहोत्री) द्वारा धन निकासी का कार्य किया गया| जानकारी के मुताबिक कई दिनों से लंबित चल रहे इस विषय पर जिलाधिकारी का भी ध्यान था तथा धोखाधड़ी के शिकार हुए लोगों का बार-बार तहरीर देना एक चिंता का विषय बना हुआ था। दिनांक 01.01.2021 से दिनांक 31.03.2021 तक ऑनलाइन धोखाधड़ी से पीड़ित कुल 29 व्यक्तियों के खातों में कुल रू0 838345.00 (8 लाख 38 हजार 345) वापस कराया गया ।
इसे भी पढ़ें: प्रकाश जावड़ेकर बोले, महाराष्ट्र सरकार का एकमात्र कार्यक्रम, लूटो और वसूली करो
15 अप्रैल को त्री स्तरीय पंचायती चुनाव के मद्देनजर गोरखपुर में मतदान होगा
इस मौके पर पैरामिलिट्री फोर्स के साथ गोरखपुर में उत्तर प्रदेश पुलिस के 4649 पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे । जिले में चुनाव कराने के लिए पीएससी और सीआरपीएफ के जवानों के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस के 4649 पुलिसकर्मी की भी ड्यूटी आलाकमान ने लगा दी है। त्री स्तरीय पंचायती चुनाव की सरगर्मियां अपने चरम पर हैं त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव की जांच प्रक्रिया मंगलवार को करा ली गई साथ ही में दिनांक 7 अप्रैल 2021 को प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी बांटे गए । गोरखपुर पुलिस शांतिपूर्वक ढंग से मतदान करा कर अपनी एक मिसाल पेश करना चाहती है इसके लिए 316 उपनिरीक्षक ,696 हेड कॉन्स्टेबल ,1566 कॉन्स्टेबल की ड्यूटी लगाई गई है। वही देवरिया से 95 एसआई ,318 हेड कॉन्स्टेबल, तथा 434 कांस्टेबलों को चुनाव के मद्देनजर बुलाया गया है। इसी क्रम में मंडल के अन्य जगहों से भी पुलिस कर्मियों को चुनाव ड्यूटी के लिए बुलाया गया है जिनकी संख्या 4649 बताई जा रही है। यह सभी पुलिसकर्मी अर्ध सैनिक बल के सुरक्षा कर्मियों का साथ देकर चुनाव व्यवस्था को सुदृढ़ करने का कार्य करेंगे।
नई गाइडलाइन के तहत खुलेगी गोरखपुर दीवानी कचहरी, जनपद न्यायाधीश ने जारी किए निर्देश
कोरोना संक्रमण को देखते हुए उच्च न्यायालय ने दीवानी कचहरी और सभी वाह्य न्यायालयों को खोलने के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है। इसी क्रम में जनपद न्यायाधीश दुर्ग नारायण सिंह ने नई गाइडलाइन जारी करते हुए दिशा निर्देश भी दे दिए हैं ।गाइडलाइन को सुचारू रूप से चलाने के लिए कमेटी का गठन भी किया गया है। न्यायाधीश ने बताया कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद से जारी दिशा निर्देश का सभी न्यायालयों और पीठासीन अधिकारियों द्वारा सख्ती से पालन कराना होगा । सभी प्रशासनिक कार्य सुचारू रूप से किए जाएंगे विचाराधीन बंदियों के निस्तारण का कार्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जायेगा। जनपद न्यायाधीश ने बताया कि पीठासीन अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि न्यायालय में बहस के दौरान और न्यायिक कार्यक्रम के दौरान न्यायालय में कम से कम अधिवक्ता एवं वाद कारी ही मौजूद रहेंगे।
इसे भी पढ़ें: तोक्यो की गवर्नर ने सरकार से वायरस की रोकथाम के लिए आपात कदम उठाने की अनुमति मांगी
मोहम्मद रजा एवं संजय विश्वकर्मा का गोरखपुर स्थित गोलघर में हुआ भव्य स्वागत
भारतीय राष्ट्रीय कोच एवं रेफरी बनाए जाने पर गोरखपुर में मोहम्मद रजा एवं संजय विश्वकर्मा का गोरखपुर स्थित गोलघर में हुआ भव्य स्वागत। हरियाणा के सोनीपत में हुए नॉर्थ जोन ग्रेवलिंग कोच एवं रेफरी सेमिनार में गोरखपुर के मोहम्मद रजा एवं संजय विश्वकर्मा को राष्ट्रीय कोच चयनित किया गया। मोहम्मद रजा और संजय विश्वकर्मा को राष्ट्रीय कोच एवं रेफरी बनाए जाने पर गोरखपुर के प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। राष्ट्रीय कोच एवं रेफरी समर्थकों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया| 4 अप्रैल 2021 को सोनीपत हरियाणा में नॉर्थ जोन ग्रेवलिंग का आयोजन हुआ था। इस आयोजन में शिरकत करने वाले नार्थ जोन ग्रेवलिंग की तरफ से गोरखपुर के खिलाड़ी मोहम्मद रजा एवं संजय कुमार विश्वकर्मा ने प्रतिभाग किया था । इस सेमिनार में उत्तर प्रदेश ,हरियाणा चंडीगढ़, समेत कई राज्यों के रेफरी एवं कोचों ने प्रतिभाग किया था| लिखित परीक्षा पास करने के बाद सभी को प्रमाण पत्र एवं ड्रेस कोड प्रदान किया गया । मोहम्मद रजा एवं संजय कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि उनका चुनाव होने से गोरखपुर तथा आसपास के खिलाड़ियों में एक नया जोश पैदा होगा तथा वे खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर तक ले जाने के लिए अपना भरपूर सहयोग प्रदान करेंगे। राष्ट्रीय कोच नियुक्त होने पर मोहम्मद रजा ने अपने परिवार वालों का, अपने समर्थकों का तथा प्रशासन का धन्यवाद किया।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर गोरखपुर में भी नाइट कर्फ्यू की बात चल रही है
लखनऊ ,कानपुर और वाराणसी में पहले से ही नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है| कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर गोरखपुर जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन ने गोरखपुर में भी नाइट कर्फ्यू के संदर्भ में गुरुवार 8 अप्रैल 2021 को अधिकारियों की बैठक बुलाई है| जिलाधिकारी ने पूर्ववत सूचना देते हुए बताया की कोरोना संक्रमितों की स्थिति को देखते हुए तथा करो ना के रिपोर्ट को देखते हुए नाइट कर्फ्यू पर विचार किया जाएगा। जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन ने बताया कि नगर निगम तथा स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लगातार कोरोना वायरस से बचने के प्रयास किए जा रहे हैं| सैनिटाइजिंग एवं फागिंग के कार्य किए जा रहे हैं लेकिन इसके बावजूद गोरखपुर महानगर में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि जो भी व्यक्ति बिना मास्क के पकड़े जाते हैं उन पर आर्थिक दंड का जुर्माना लगाया जाएगा तथा कड़ी कार्यवाही भी की जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि महानगर में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव भी एक बहुत बड़ी चुनौती है जिसके लिए जिला प्रशासन मुस्तैदी से अपना कार्य कर रहा है उन्होंने बताया कि धारा 144 के बीच कोरोना के दृष्टि गत चुनाव प्रक्रिया कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने गोरखपुर की जनता से अपील किया है कि वे मास्क का उपयोग निरंतर करें तथा सामाजिक दूरी का पालन करना अपने जीवन का हिस्सा बना लें। सूत्रों के मुताबिक गोरखपुर में नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकता है।
अन्य न्यूज़