भाजपा YSRCP को मोदी मंत्रिमंडल में करना चाहती थी शामिल, प्रस्ताव पर भी हो गई थी चर्चा लेकिन नहीं बनी बात

YS Jagan Mohan Reddy

सूत्रों ने बताया कि भाजपा ने मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले जगन मोहन रेड्डी से फिर बातचीत शुरू की थी।

नयी दिल्ली। भाजपा ने नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान जदयू को शामिल कराने में सफल रही। जबकि दक्षिण के एक प्रमुख क्षेत्रीय दल वाईएसआर कांग्रेस पार्टी को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं करा पाई। भाजपा ने जगन मोहन रेड्डी को मंत्रिमंडल करने की पेशकश की थी लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया। हालांकि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर चाहते हैं कि वाईएसआर कांग्रेस पार्टी भाजपा विरोधी गठबंधन में शामिल हों। 

इसे भी पढ़ें: राज्यसभा में भाजपा के गैरहाजिर सदस्यों पर PM मोदी सख्त, मांगी लिस्ट

अंग्रेजी समाचार वेबसाइट 'द इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों ने बताया कि भाजपा ने मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले जगन मोहन रेड्डी से फिर बातचीत शुरू की थी। भाजपा ने तो साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले भी उन्हें गठबंधन में भी शामिल करने का प्रयास किया था।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जगन मोहन रेड्डी के साथ बातचीत लगभग हो चुकी थी। उन्हें एक केंद्रीय मंत्री पद, एक स्वतंत्र प्रभार और एक राज्य मंत्री पद का प्रस्ताव दिया गया था। लेकिन बातचीत आगे बढ़ी और उन्होंने दो केंद्रीय पद की मांग की जो भाजपा देने के लिए तैयार नहीं थी।

रिपोर्ट के मुताबिक वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के संसदीय दल के नेता वी विजयसाई रेड्डी ने बताया कि कुछ चर्चा हुई थी। लेकिन जो हुआ उस पर केवल मुख्यमंत्री ही टिप्पणी कर सकते हैं। वहीं एक सूत्र ने बताया कि जगन मोहन रेड्डी द्वारा प्रस्ताव को अस्वीकार किए जाने पर भाजपा नेतृत्व काफी नाराज हो गया था। हालांकि मुख्यमंत्री ने केंद्र के प्रति मित्रता पूर्ण सहयोग को जारी रखने की बात कही और कहा कि वह मुद्दे-आधारित समर्थन का विस्तार करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: पेगासस जासूसी विवाद पर चिदंबरम ने ट्वीट कर सरकार पर किया हमला, कहा- इस मामले में प्रधानमंत्री चुप क्यों हैं? 

रिपोर्ट के मुताबिक साल 2014 के बाद से जगन मोहन रेड्डी मुद्दे आधारित समर्थन करने के बावजूद एनडीए में शामिल होने के खिलाफ हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर द्वारा जगन मोहन रेड्डी को भाजपा विरोधी मोर्चे में शामिल करने की कोशिश की जा रही है। जिससे भाजपा काफी नाराज है। भाजपा चाहती है कि जगन मोहन रेड्डी उनके नेतृत्व वाले गठबंधन का हिस्सा बनें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़