ष्ट्रीय अध्यक्ष JP Nadda की आरएसएस को लेकर की गई टिप्पणी से कम हुईं BJP की सीटें - राजनीतिक विश्लेषक

BJP seats
prabhasakshi
Anoop Prajapati । Jun 8 2024 7:46PM

राजनीतिक विश्लेषक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अकेले ही पूरे 'इंडिया' गठबंधन पर भारी पड़ गए हैं। पश्चिम बंगाल के प्रदर्शन में हुई गिरावट को लेकर उन्होंने कहा कि राज्य में बीजेपी कार्यकर्ताओं को अपनी जान का खतरा हमेशा बना रहता है। इसलिए कार्यकर्ता पार्टी के पक्ष में पूरी लगन के साथ प्रचार करने में असफल रहे।

पश्चिम बंगाल समेत पूरे देश में बीजेपी के प्रदर्शन में हुई गिरावट को लेकर हमारे रिपोर्टर ने राजनीतिक विश्लेषक महेश बिनानी से बात की। इस दौरान राजनीतिक विश्लेषक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अकेले ही पूरे 'इंडिया' गठबंधन पर भारी पड़ गए हैं। पश्चिम बंगाल के प्रदर्शन में हुई गिरावट को लेकर उन्होंने कहा कि राज्य में बीजेपी कार्यकर्ताओं को अपनी जान का खतरा हमेशा बना रहता है। इसलिए कार्यकर्ता पार्टी के पक्ष में पूरी लगन के साथ प्रचार करने में असफल रहे।

इसके अलावा उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को लेकर की गई टिप्पणी को भी सीटों में हुई गिरावट का एक प्रमुख कारण बताया। बिनानी ने कहा कि देश पिछले 70 वर्षों से रोटी, कपड़ा और मकान के चक्रव्यूह में फंसा हुआ है। जिससे उचित शिक्षा न मिलने के कारण लोगों की राजनीतिक समझ भी विकसित नहीं हो पाई है। ममता बनर्जी की सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को उन्होंने गुमराह करने वाली करार देते हुए कहा कि ममता दीदी सिर्फ अपने वोट बैंक की वजह से इस प्रकार की योजनाएं चल रही हैं। जिसके कारण बंगाल में राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़