मराठा आरक्षण की मांग के समर्थन में भाजपा विधायक ने विधानसभा से इस्तीफा दिया

Maratha reservation
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पवार ने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को भेजे पत्र में कहा, ‘‘मराठा आरक्षण मुद्दा कई सालों से लंबित है। मैं मराठा समुदाय की मांग का समर्थन करता हूं। उनकी मांग के समर्थन में मैं अपना इस्तीफा दे रहा हूं।’’

महाराष्ट्र में बीड जिले के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक ने मराठा आरक्षण की मांग को लेकर सोमवार को विधानसभा से इस्तीफा दे दिया। गेवराई विधानसभा क्षेत्र के विधायक लक्ष्मण पवार ने कहा कि मराठा आरक्षण मुद्दा सालों से लंबित है।

पवार ने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को भेजे पत्र में कहा, ‘‘मराठा आरक्षण मुद्दा कई सालों से लंबित है। मैं मराठा समुदाय की मांग का समर्थन करता हूं। उनकी मांग के समर्थन में मैं अपना इस्तीफा दे रहा हूं।’’

शिवसेना की अगुवाई वाले सत्तारूढ़ गठबंधन का भाजपा भी हिस्सा है। इस गठबंधन में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) भी शामिल है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़