JDU को भाजपा का संदेश- अपने दम पर बना सकते हैं बिहार में सरकार, पर दोस्ती तोड़ना हमारी आदत नहीं

भाजपा
अंकित सिंह । Sep 4 2020 9:51PM

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव परिणामों ने स्पष्ट रूप से बीजेपी और पीएम मोदी की वोट बेस को प्रदर्शित किया है। इसलिए सीट विभाजन भी इसी के आधार पर होना चाहिए।

बिहार में चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज है। इसी सिलसिले बिहार के भाजपा सांसद और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने बड़ा बयान दिया है। आरके सिंह ने कहा कि हम अपने दम पर, बिहार में सरकार बना सकते हैं, इसमें कोई शक नहीं है। लेकिन, हम 1996 से जेडीयू के साथ साझेदारी कर रहे हैं, और हम इसे तोड़ना नहीं चाहते हैं, न ही ऐसा करना चाहते हैं। हम अपने दोस्तों को नहीं छोड़ते हैं।

आरके सिंह ने आगे कहा कि सीट बंटवारे को लेकर एनडीए में कोई मतभेद नहीं है। यह प्रक्रिया सुचारू रूप से समाप्त कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव परिणामों ने स्पष्ट रूप से बीजेपी और पीएम मोदी की वोट बेस को प्रदर्शित किया है। इसलिए सीट विभाजन भी इसी के आधार पर होना चाहिए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़