दिल्ली की मुख्यमंत्री ने विभागों को प्राथमिकताएं तय करने का निर्देश दिया

ANI
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 5 2025 1:08PM
बैठक के दौरान गुप्ता ने मेहनती अधिकारियों को पूर्ण सहयोग प्रदान करने की सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया तथा लापरवाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को दिल्ली सरकार के विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की, जिसमें शासन में पारदर्शिता, दक्षता और जवाबदेही पर जोर दिया गया। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि उन्होंने सभी विभागों को स्पष्ट प्राथमिकताएं निर्धारित करने तथा तय समयसीमा के भीतर लक्ष्य पूरा करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान गुप्ता ने मेहनती अधिकारियों को पूर्ण सहयोग प्रदान करने की सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया तथा लापरवाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
विभागों को अगले 100 दिन, छह माह और नौ माह के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने का कार्य सौंपा गया। गुप्ता ने कहा, केवल योजनाओं की घोषणा करना पर्याप्त नहीं है, प्रभावी क्रियान्वयन और जनता तक लाभ पहुंचाना भी उतना ही आवश्यक है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़